pm Modi Advises BJP MP: दो दिवसीय बीजेपी सांसदों की वर्कशॉप (BJP MP workshop) नई दिल्ली में जारी है। वर्कशॉप के पहले दिन पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हुए। वर्कशॉप में पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों को सुझाव दिया कि वे संसदीय बहसों में भाग लेने के लिए खुद रिसर्च और तैयारी करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि सांसदों को जनता से संपर्क में रहना चाहिए और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की जानकारी रखनी चाहिए। उन्होंने सांसदों से कहा कि अपने क्षेत्र में महीने में एक टिफिन बैठक करिए ताकि लोगों की समस्या का पता चल सके।

ट्रेनिंग सेशन के दौरान पीएम मोदी अपनी पार्टी के अन्य सांसदों के साथ अंतिम पंक्ति में बैठे थे। पीएम ने सारे सत्र में भाग लिया। पहले दिन ट्रेनिंग सुबह 10:45 से शाम 6:30 बजे तक चला।

इसके बाद पीएम मोदी ने सांसदों के कई समूहों के साथ अलग-अलग अनौपचारिक बातचीत भी की। प्रधानमंत्री की इस बातचीत के लिए सभी सांसदों को पांच समूहों में बांटा गया था। हर समूह को कुछ तय विषयों पर चर्चा करनी थी। कृषि, जल, सामाजिक न्याय और स्वास्थ्य से संबंधित समूह का संचालन संजय जायसवाल ने किया।

वहीं, रक्षा, विदेश मामले, वित्त, आईटी और गृह से संबंधित समूह का संचालन बैजयंत पांडा ने किया। इसमें सभी शीर्ष केंद्रीय मंत्री उपस्थित थे। इसी तरह, बिजली, पेट्रोलियम, कोयला और उद्योग पर आधारित समूह का संचालन शशांक मणि, शिक्षा और कानून पर आधारित समूह का संचालन पीपी चौधरी, और रेलवे, श्रम, शहरी मामलों और परिवहन से संबंधित समूह का संचालन भर्तृहरि महताब ने किया।

आज सांसदों को PM मोदी करेंगे संबोधित

वर्कशॉप के दूसरे दिन यानी सोमवार को दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक ट्रेनिंग सेशन चलेगा। इसमें एनडीए के सासंद भाग लेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री का संबोधन भी होगा।

PM की तरफ से सांसदों को दिए गए सुझाव

  • अपने संसदीय क्षेत्र की हर विधानसभा में महीने में एक टिफिन बैठक करिए। लोगों के साथ टिफिन बैठक करिए ताकि लोगों की समस्या का पता चल सके।
  • पीएम ने कहा कि संसदीय समिति की बैठक से पहले और बाद में संबंधित मंत्री और अधिकारियों से मिलिए ताकि विषय को लेकर बेहतर जानकारी और नजरिया आ सके।
  • अधिकारियों से ठीक से पेश आइए। स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाइए सिंगापुर का उदाहरण दिया। कुछ नया /इनोवेटिव सोचिए और करिए तभी हम आगे बढ़ पाएंगे।
  • किसान सम्मान योजना और किसानों से जुड़ी योजना का लाभ आपके क्षेत्र में मिल रहा है या नहीं इसपर ध्यान दे।
  • सरकारी योजनाओं का लाभ सबको मिले ये आपलोग देखें भी और योजनाओं का प्रचार प्रसार भी करें।
  • पीएम मोदी ने कहा कि ग्रामीण और शहरी समस्याएं अलग होती हैं, सांसदों को दोनों की समझ होनी चाहिए।
  • सांसदों को जनता से संपर्क में रहना चाहिए और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की जानकारी रखनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m