रायपुर. नवयुवक भागवत सेवा समिति की ओर से ग्राम आमासिवनी में मंगलवार से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है. कथावाचक पं. दिलीप त्रिपाठी सात दिनों तक लोगों को कथा का रसपान कराएंगे. कलश यात्रा के साथ आज भागवत कथा का शुभारंभ होगा.

आयोजन के पहले दिन आज गौरी पूजा और गौकर्ण की कथा सुनाई जाएगी, दूसरे दिन बुधवार को ध्रुव चरित्र, परिक्षित जन्म की कथा, गुरुवार को शति कथा, नरसिंग अवतार की कथा, शुक्रवार को समुद्र मंथन, वामन अवतार की कथा, शनिवार को श्रीकृष्ण जन्म, बाललीला की कथा सुनाई जाएगी, रविवार को दही लूट की कथा सुनाई जाएगी. कथा का समापन गीता पाठ के साथ 7 दिसंबर को होगा. इस अवसर पर हवन-पूजन के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा.

इस आयोजन को सफल बनाने में अहिल्या बाई साहू, सोनू साहू, गंगा साहू, श्याम साहू, रेखा सिन्ह, महेंद्र सिन्हा समेत समस्त ग्रामीण लगे हुए हैं.