हेमंत शर्मा, इंदौर। महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी (hate remarks on mahatma gandhi) करने के कारण छत्तीसढ़ के रायपुर सेंट्रल जेल में 94 दिन कैद रहने के बाद छूटने के दो दिन के अंदर गालीबाज कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) नई मुसीबत में फंस गया है। इंदौर पहुंचने पर गालीबाज कालीचरण का भव्य स्वागत किया गया। रैली में कालीचरण ने एक हाथ में तलवार और हंसिया लहराकर शक्ति प्रदर्शन किया। बीच सड़कर तलवार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद एमपी कांग्रेस ने डीजीपी को ईमेल से शिकायत कर रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) को पत्र लिखकर कालीचरण की जमानत निरस्त करने की मांग। वहीं बीजेपी ने तलवार लहराने को मां काली (Maa Kali) की अराधना बताया है।

https://youtu.be/ZoL3j4MOCp4

इसे भी पढ़ेः एमपी में आज से मनेगा ‘अन्न उत्सव’, 5 करोड़ हितग्राहियों को 6 माह तक निशुल्क खाद्यान्न मिलेगा, इधर आज से बीजेपी मनाएगी समाजिक न्याय पखवाड़ा

कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्रपिता को गाली देने वाले कालीचरण को मध्य प्रदेश सरकार संरक्षण दे रही है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- इंदौर में महात्मा गांधी को अपमानित करने वाला कालीचरण ज़मानत के बाद खुली जीप में तलवार और हँसिया लहराकर दहशत फैलाकर क़ानून को चुनौती दे रहा हैं। मुख्यमंत्री एंव गृहमंत्री क्या एफ़आइआर दर्ज कराने का आदेश देगें या गोडसेवादी विचारधारा के खिलाफ मौन रहेंगे।

https://twitter.com/SingghYadav/status/1511904015373971456

कालीचरण ज़मानत के बाद खुली जीप में तलवार और हँसिया लहराकर दहशत फैलाकर क़ानून को चुनौती दे रहा हैं। मुख्यमंत्री भूपेश जी इसकी ज़मानत रद्द कराकर जेल पहुंचाएं। गोडसेवादी का स्थान जेल ही हैं।

https://twitter.com/SingghYadav/status/1511907978991083520

कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा: प्राचीन सोमेश्वर धाम शिव मंदिर में देश की आजादी के बाद से ताला, इधर बीजेपी नेत्री उमा भारती लिखेंगी पत्र

वहीं बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा (BJP spokesperson Umesh Sharma) ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा हिंदू समाज के साधु-संतों पर कांग्रेस प्रवक्ताओं की टीका टिप्पणी सदैव चलती है। और कहां कालीचरण काली के भक्त हैं देवी की आराधना के लिए इस प्रकार का आचरण करा है।

कालीचरण के बचाव में उतरी बीजेपी

बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने स्थापना काल से इसी प्रकार का आचरण प्रदर्शित करती है। मुस्लिम तुष्टीकरण कांग्रेस पार्टी का प्रिय विषय रहा है। शंकराचार्य , जयेंद्र सरस्वती से लेकर कालीचरण महाराज तक हिंदू समाज के साथ संतो के महाराज के खिलाफ इस प्रकार की आपत्तिजनक टीका टिप्पणी सदैव चलती है। जिस विषय पर कांग्रेस टीका टिप्पणी कर रही है। हिंदू समाज का हर एक देवी देवता आराध्य शस्त्रों से युक्त है। शिव के पास त्रिशूल है, दुर्गा के पास तलवार है, क्योंकि कालीकरण काली के भक्त हैं, इसलिए वह तलवार से काली की आराधना कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ेः ग्वालियर हाईकोर्ट का अनोखा फैसलाः हत्या के आरोपी को अनाथालय में 30 हजार रुपए देने का फैसला देकर दी जमानत, जानिए इस पैसे से क्या खरीदा जाएगा

जानिए क्या है पूरा मामला

महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में 94 दिन की जेल काटकर जमानत पर रिहा हुए कालीचरण सोमवार को इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा। इंदौर एयरपोर्ट पर हिंदूवादी संगठनवों ने कालीचरण का भव्य स्वागत किया। कालीचरण के स्वागत में इंदौर एयरपोर्ट से राजबाड़ा तक रैली निकाली गई। कालीचरण राजवाड़ा पर अहिल्या देवी की पूजन अर्चन कर विजयनगर काली माता मंदिर के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान रास्ते में काफिले में कालीचरण ने तलवार और हंसिया लहराया था। कालीचरण के बीच सड़क पर तलवार लहराने का वीडियो सशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

दरिंदा डॉक्टर डेढ़ साल से नोंच रहा था महिला के जिस्म का अंग-अंग, बुखार की दवा लेने गई महिला को बेहोशी का इंजेक्शन लगा कर पहली बार किया था रेप, तब से चल रहा था ब्लैकमेलिंग का खे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus