अनिल सक्सेना, रायसेन। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले ने एक बार फिर मप्र सरकार को अलग ही अंदाज में घेरा हैं। जिला मुख्यालय में चल रही त्रिपुण्ड शिवमहापुराण के दौरान लाखों श्रद्धालु के समक्ष उन्होंने रायसेन किले पर स्थित भगवान शिव के प्राचीन मन्दिर सोमेश्वर धाम महादेव को कैद में होने पर तीखा सवाल कर सरकार पर कटाक्ष किया है। हालांकि उन्होंने बाद में शालीनता के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भारत सरकार के पीएम एवं संस्कृति मंत्रालय से आग्रह किया कि इस प्राचीन मंदिर के द्वार पूजा के लिए रोज खोले जाने चाहिए। जिससे रायसेन शहरवासी खुशहाल हो सके।

बता दें कि रायसेन किले में स्थित प्राचीन सोमेश्वर धाम शिव मंदिर में देश की आजादी के बाद से ताला लगा हुआ है। यह देश का एकमात्र ऐसा शिवालय हैं जो साल में केवल 12 घण्टों के लिए शिवरात्रि के दिन खोला जाता हैं। जबकि यहां किसी प्रकार का कोई विवाद भी नही है। फिर भी पुरातत्व विभाग अपने नियमों का हवाला देकर मन्दिर को पूजन के लिए बंद किये हुए है। वहीं आज तक किसी सरकार ने यहां से ताला खोलने का साहस नहीं जुटाया। रायसेन के शिवभक्त श्रद्धालु हर साल यह मांग शासन प्रशासन से करते आ रहे हैं कि उन्हें मन्दिर में रोजाना पूजा के लिए अनुमति दी जाए। अब कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने यह मुद्दा फिर उठाया है। जिसको लोग सीहोर वाली घटना के तरह गंभीरता से लेकर इस मामले को भी सोशल मीडिया पर जमकर उठा रहे हैं।

रायसेन शिव मंदिर के ताले खोले जाने के मामले को लेकर बीजेपी नेत्री उमा भारती भी मोर्चा खोल सकती हैं। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का संभावित रायसेन दौरा तय। वे 11 अप्रैल को रायसेन जा सकती हैं। मंदिर के पट खोले जाने को लेकर वे आज रायसेन जिला प्रशासन को लिखेंगी पत्र।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus