परवेज आलम/वेस्ट चंपारण: बगहा के धनहा में पियक्कड़ कलयुगी पति ने पत्नी की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. SDPO कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में FSL की टीम तफ्तीश कर रही है. वारदात धनहा थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव की है, जहां भगन राम को शक था की उसकी पत्नी पूजा का किसी के साथ अवैध संबंध है. इसी आशंका पर उसने कुल्हाड़ी से काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. मृतका के भाई ने ये आरोप लगाया है. 

फरार हुआ पति

घटना के बाद हत्यारा पति मौके से फरार हो गया है, जबकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के साथ कुल्हाड़ी बरामद कर कार्रवाई शुरू कर दिया है. बता दें कि मृतका पूजा की शादी 2005 में भगन से हुई थी. उसके 3 बच्चे भी हैं. सूचना पर पहुंची धनहा थाना की पुलिस ने शव के साथ कुल्हाड़ी को बरामद कर कार्रवाई शुरू कर दिया है. घटना को लेकर गांव में मातम पसरा है. वहीं, हत्या के बाद आरोपी पति फरार हो गया है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. 

जांच में जुटी पुलिस

हालांकि इस हत्या को लेकर पुलिस अधिकारी भी पति पर हीं हत्या करने की आशंका जता रहे है. विभिन्न बिंदुओं से पड़ताल समेत आरोपी की गिरफ्तारी में जुटे होने का दावा कर रहें हैं. बगहा SDPO कुमार देवेंद्र के मुताबिक महिला की हत्या उसके पति द्वारा ही किए जाने की संभावना है. लिहाजा जब तक गिरफ्तारी न हो जाए और पोस्टमार्टम रिपोर्ट न आ जाए पुलिस परिजनों द्वारा लिखित आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: राहुल गांधी के बेगूसराय दौरे पर नीरज कुमार बबलू ने साधा निशाना, कहा- ‘बहुत जल्द डायनासोर की तरह कांग्रेस विलुप्त हो जाएगी’