Kalki 2898 AD : कल्कि 2898 एडी फ्यूचरिस्टिक साइ फाइ फिल्म है जिसकी कल्पना आज से सैकड़ों साल बाद के भारत में की गई है. फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है जबकि प्रभास और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में हैं. अमिताभ बच्चन ने फिल्म में महाभारत के अश्वत्थामा का रोल निभाया है वहीं कमल हासन खलनायक की भूमिका में हैं. दिशा पाटनी भी एक अहम रोल में नजर आ रही हैं.
श्रीकृष्ण ने दिया था अश्वत्थामा को श्राप (Kalki 2898 AD)
महाभारत के अंत में पांडवों और कौरवों के गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा ने द्रौपदी के पुत्रों को पांडव समझकर मार डाला था. उसने अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा को भी मारने का प्रयास किया, ताकि अर्जुन का वंश समाप्त हो जाए. तब श्रीकृष्ण ने गुस्से में आकर अश्वत्थामा को चिरकाल तक धरती पर भटकने का श्राप दिया था.
कृष्ण के इसी श्राप की वजह से अश्वत्थामा अमर हो गया था. नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी की शुरुआत श्रीकृष्ण भगवान कृष्ण और अश्वत्थामा के बीच संवाद से होती है. श्रीकृष्ण अश्वत्थामा को अमर रहने का श्राप देते हैं. अश्वत्थामा पूछते हैं कि क्या कभी प्रायश्विचत होगा मेरा?
तब श्री कृष्ण कहते हैं कि कभी तुम मुझे मारना चाहते थे. एक दिन तुम ही मुझे बचाने आओगे. कलयुग आ रहा है और कल्कि (भगवान विष्णु के दसवें और अंतिम अवतार) भी आएगा. जब अधर्म चरम सीमा पर होगा, तब धरती पर वह फिर अवतार लेंगे. उस युग में तुम्हें उस गर्भ की रक्षा करनी होगी. वहां से कहानी छह हजार साल आगे जाती है. यह दुनिया आधुनिक होने के साथ बहुत विचित्र नजर आती है.
दीपिका पादुकोण निभा रही कल्कि की मां का किरदार
शंभाला की मरियम (शोभना) के सैनिक उस गर्भवती की तलाश में हैं जिसके गर्भ में कल्कि पल रहा है. उस गर्भवती किरदार दीपिका पादुकोण ने निभाया है जो दुष्ट शक्तियों से भरी इस अंधकारमय दुनिया के बीच एक नए युग की शुरुआत करेगा. विद्रोहियों के गढ़ शंभाला के मुठ्ठीभर लोग काशी पहुंचते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक