पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन दिल्ली पहुंचीं हैं. वह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात करने मुख्यमंत्री आवास पर हुई . CM अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया है, जबकि हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया है.

कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल की मुलाकात का वीडियो सामने आया है. दोनों एक-दूसरे से गले मिलती दिख रही हैं. सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कल्पना ने सुनीता से फोन पर बातचीत भी की थी. उन्होंने तब कहा था कि ‘एक साथी के रूप में मैं उनकी परेशानियों को समझ सकती हूं.’

आम आदमी पार्टी के X पर दोनों की मुलाकात से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया गया है. जिसमें कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल एक दूसरे से गले मिलते नजर आ रही हैं. साथ ही कैप्शन में लिखा गया है कि ‘झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन जी सुनीता केजरीवाल से से उनके आवास पर मिलीं.

जो तानाशाह सरकार द्वारा अरविंद केजरीवाल जी और हेमंत सोरेन जी की गिरफ्तारी के बावजूद अपने-अपने राज्यों की जनता के साथ मजबूती से खड़ी हैं और लड़ाई लड़ रही हैं’.

मुलाकात के बाद बोलीं कल्पना

कल्पना सोरेन ने मुलाकात के बाद कहा, ‘जो घटना झारखंड में दो महीने पहले हुई थी, वही सेम घटना दिल्ली में भी हुई है. मेरे पति को भी जेल भेजा और अरविंद सर को भी यहां जेल भेजा गया है. जो स्थिति झारखंड में है वही अब यहां हो गई है. मैं सुनीता मैम से मिलने और उनका दुख-दर्द बांटने आई थी. उन्होंने भी अपनी व्यथा सुनाई. हमने मिलकर यही प्रण किया है कि इस लड़ाई को बहुत दूर तक लेकर जाना है. पूरा झारखंड अरविंद सर के साथ हमेशा रहेगा.’

‘आप’ ने कहा

कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल की मुलाकात के बाद ‘आप’ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘हेमंत सोरेन विपक्ष के एक बड़े नेता थे और गैर भाजपा राज्य में अच्छी सरकार चला रहे थे, जिस तरह से उन्हें जेल में डाला गया वह सबने देखा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला गया वह भी सबने देखा. कल्पना सोरेन आज सुनीता केजरीवाल से मिलने आई थी, दोनों की स्थिति लगभग एक सी है, केंद्र सरकार ने इन दोनों के पतियों को जेल में डाला है. दोनों ने आज बातचीत कर एक-दूसरे को हौसला दिया.’