चंकी बाजपाई, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा निर्दयता की सीमा लाघते हुए एक आपाधिक घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमे स्वयं की 20 दिन पहले ही जन्मी बच्ची को बड़ी झाड़ियों में छोड़ने का अपराध किया गया है। वह तो गलीमत रही की पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बच्ची को झाड़ियां में से बरामद कर लिया।

लाडली बहनों के लिए खुला पिटारा: विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश, Ladli Behna Yojana के लिए 1648 करोड़ का प्रावधान

दरअसल, हीरानगर थाना प्रभारी पीएल शर्मा ने बताया कि, मांगलिया में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करने वाले विकास नामक व्यक्ति ने अपनी मासूम बच्ची को झाड़ियां में छोड़ने का मामला सामने आया है। जिसमें बताया जा रहा है कि मां घर के अंदर काम कर रही थी और छोटी मासूम बच्ची पलंग पर सो रही थी और तभी वह अचानक से गायब हो गई।

जिसके बाद फरियादी मां ने तत्काल पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल घर पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी, जब पुलिस ने जांच शुरू की तो तमाम तथ्यों के आधार पर जानकारी जुटाई गई। जिसमें बात सामने आई की पिता एक झोला लेकर घर से निकला था। जब उसे झोला को चेक किया गया तो उसमें बच्ची का कपड़ा पड़ा हुआ था।

चुनावी शंखनाद करने MP आ रहे PM मोदी, झाबुआ में आदिवासी सम्मेलन के जरिए कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

पूछताछ में सामने आया कि वह अपनी बच्ची को घर से कुछ दूरी पर बना खेल के एक खुले मैदान में छोड़ आया है क्योंकि डेढ़ साल पहले भी उसके यहां पर एक बेटी ने ही जन्म लिया था। इसी बात से वह आहत था। फिलहाल पुलिस ने निर्दय पिता के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं 20 दिन की मासूम बच्ची को उसकी मां के सुपुर्द किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H