नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 11 फरवरी को पहली बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे है। पीएम झाबुआ में जनजातीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहीं इसके साथ ही  प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद भी करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है। 

हरदा ब्लास्ट में न्यायिक जांच की मांग: आरोपियों के घर पर चले बुलडोजर, बीजेपी बोली- मौत पर राजनीति कर रही कांग्रेस

बुधवार को सभा स्थल के समीप भाजपा के प्रदेश व झाबुआ जिला संगठन की संयुक्त बैठक झाबुआ रतलाम अलीराजपुर के कैबिनेट मंत्रियों के साथ आयोजित की गई। इस दौरान जनजाति मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाभर ने बताया कि  प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने को लेकर हर बुथ तक जनसाधारण को पीएम मोदी के 11 फरवरी को झाबुआ में आगमन की सूचना कर उन्हें आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी शानदार गौरवशाली जनजाति परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया जाएगा। यह सम्मेलन जनजाति सम्मेलन है। जिसमें प्रधानमंत्री को सुनने के लिए 2 लाख कार्यकर्ता जुटेंगे।

ऐसा रामभक्त नहीं देखा होगा आपने: रामलला के दर्शन के लिए युवक के साथ पैदल निकला कुत्ता, जानिए क्यों हो रही इतनी चर्चा ?

आदिवासियों पर पूरा फोकस

आपको बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों पर पूरा फोकस रख रही है। यही कारण है कि आदिवासियों को भी इस पूरी चुनावी प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा है। आदिवासी नेताओं को तवज्जो दी जा रही है और आदिवासी क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा गतिविधियां संचालित की जा रही है। पीएम मोदी झाबुआ से बड़ी सौगात भी दे सकते है। 

विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी मिलेगा लंबित प्रश्नों का उत्तर, विधानसभा अध्यक्ष ने लिया निर्णय

दरअसल, आदिवासियों के जल जंगल और जमीन तीन बड़े मुद्दे हैं जिन पर पार्टी का फोकस है और वन क्षेत्र में आदिवासियों की भागीदारी बढ़ाने को लेकर भी काम चल रहा है। वहीं आदिवासियों को खेती करने के लिए जल की उपलब्धता पर भी बीजेपी सरकार काम कर रही है। इसके अलावा, आदिवासियों को खेती के लिए जमीन उपलब्ध हो उसकी भी सुनिश्चितता की जा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक