अमित पवार, बैतूल। अयोध्या में रामलला के विराजमान होने से पहले और अब तक आपने एक से बढ़कर एक रामभक्त और रामभक्ति देखी है. अब हम आपको एक ऐसे दो रामभक्तों से मिलवाते हैं, जो लगभग 1300 किलोमीटर की पदयात्रा कर अयोध्या जा रहे हैं. हैरत की बात ये है कि इनमें से एक डांस टीचर और दूसरा श्वान (कुत्ता) है. जो इस युवक के साथ अचानक ही जुड़ गया और अब दोनों साथ में पदयात्रा कर रहे हैं.

इन दिनों सभी रामनाम की भक्ति में लीन हैं. अगर इसकी एक सुंदर मिसाल देखनी हो तो इस श्वान को देखिए, जो अनजान साथी के साथ पैदल ही अयोध्या जा रहा है. दरअसल, जिस युवक के साथ ये श्वान पदयात्रा पर है उस युवक का नाम गोविंद राजपूत निवासी महाराष्ट्र है. गोविंद 26 जनवरी 2024 के दिन महराष्ट्र के भुसावल से अयोध्या तक पदयात्रा पर निकले हैं.

रामलला की नगरी जाने वाले श्रद्धालु ध्यान दें…जबलपुर से अयोध्या जाने वाली ट्रेन को मिली हरी झंडी, सिर्फ यहां से होगी टिकट की बुकिंग

Barwani News: रामलला के दर्शन के लिए 40 कारसेवकों का जत्था अयोध्या रवाना, राम मंदिर आंदोलन में लिया था भाग

भुसावल से चले गोविंद 3 फरवरी को दिन महाराष्ट्र के शेगांव पहुंचे, जहां उसे एक श्वान मिला. जो उनके आसपास घूमता रहा. पहले तो गोविंद को उससे डर लगा, लेकिन फिर दोनों की दोस्ती हो गई. इसके बाद गोविंद ने आगे की यात्रा शुरू की तो श्वान भी गोविंद के साथ चलने लगा. उनको लगा कि वो कुछ दूरी तक जाकर वापस लौट जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. श्वान ने गोविंद के साथ ही चलना जारी रखा और अब दोनों शेगांव से बैतूल तक 250 किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं.

Ram Mandir : रामलला पहनेंगे 11 करोड़ का मुकुट, जानिए किस कारोबारी ने किया दान

गोविंद को इस श्वान का नाम भी नहीं मालूम है, फिर भी दोनों साथ चल रहे हैं. रास्ते में उन्हें ऐसे कई रामभक्त मिल रहे हैं, जो उनके रहने और भोजन का बंदोबस्त कर देते हैं. बैतूल में भी कुछ लोगों ने गोविंद और श्वान को रात्रि विश्राम के लिए अपने घर पर रखा और दूसरे दिन सम्मान के साथ विदाई दी. गोविंद के साथ एक श्वान की पदयात्रा सभी को हैरान कर रही है.

सहज हुआ ‘रामलला’ का दर्शन, अयोध्या के लिए आठ शहरों से सीधी हवाई सेवा शुरू…

बता दें कि गोविंद और उसका साथी श्वान मार्च के महीने में अयोध्या पहुंचेंगे. जहां उनके परिजन और मित्र दोनों का स्वागत करने पहले से मौजूद होंगे. दोनों की रामभक्ति देखकर हर राहगीर अब ये प्रार्थना कर रहा है कि ये दोनों सकुशल रामलला के धाम अयोध्या पहुंच जाएं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H