शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट का मुद्दा उठा। इस मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा। कांग्रेस विधायकों ने न्यायिक जांच की मांग को लेकर विरोध किया और नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर निकल गए। साथ ही आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग की है। वहीं इस पर सत्ता पक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस मौत पर राजनीति कर रही है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि प्रदेश सरकार आखिर क्यों न्यायिक जांच से बच रही है ? सरकार मौतों का आंकड़ा भी छुपा रही है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोषियों के घर पर बुलडोजर कब चलेगा। दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

हरदा हादसे में आतंकियों का हाथ! पूर्व सीएम ने जताई आशंका, कहा- जहां ब्लास्ट हुआ वह सिमी का गढ़

कांग्रेस के आरोपों पर मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मौत पर राजनीति कर रही है। प्रदेश की डॉ मोहन की सरकार जांच समिति गठित कर चुकी है। न्यायिक जांच की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तत्काल कड़े कदम उठाए है। वहीं पूर्व मंत्री व विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि विपक्ष के कहने पर ही स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा हुई। हरदा मामले को लेकर सभी कार्रवाई की गई है। हरदा मामले में न्यायिक जांच की जरूरत नहीं है।

ऐसा रामभक्त नहीं देखा होगा आपने: रामलला के दर्शन के लिए युवक के साथ पैदल निकला कुत्ता, जानिए क्यों हो रही इतनी चर्चा ?

bjp_vs_congress

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H