शब्बीर अहमद, भोपाल। उपचुनाव में मिली हार को कमलनाथ ने स्वीकार कर ली है। पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) ने ट्वीट कर हार स्वीकार की। साथ ही पूर्व  सीएम ने शिवराज सरकार पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ा। कमलनाथ ने कुल 8 ट्वीट पर कमलनाथ पर निशाना साधा। उप चुनाव के परिणामों के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Congress leader Digvijay Singh) कमलनाथ के बंगले पर पहुंचे। इस दौरान बंद कमरे में 30 मिनट से भी ज्यादा समय तक हार के कारणों पर मंथन किया। इसके बाद कमलनाथ दिल्ली के रवाना हो गए।

कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि- इन परिणामों की समीक्षा, मंथन और चिंतन करेंगे। इस दौरान कमलनाथ ने आरोप लगाया कि मतदान वाले दिन बोगस मतदान, बूथ कैपचरिंग और हमारे पक्ष के मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया। इन सबके बावजूद भी रैगांव सीट पर जीत हासिल की। परिणामों की समीक्षा कर 2023 विधानसभा के लिए जुटेंगे।

कमलनाथ का पहला ट्वीट

हम जनादेश का सम्मान करते हैं, उसे स्वीकार करते हैं।
इन परिणामों की हम समीक्षा करेंगे।मंथन और चिंतन करेंगे।

कमलनाथ का दूसरा ट्वीट

हम शुरू दिन से ही यह कह रहे थे कि भाजपा इन चुनावों में सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग कर रही है। आचार संहिता व नियमों का जमकर मज़ाक़ उड़ाया गया। ख़ूब पैसा, शराब व अन्य सामग्रियाँ बाँटी गई।, कांग्रेस के लोगों को जमकर प्रताड़ित किया गया।

कमलनाथ का तीसरा ट्वीट

आतंक व भय का माहौल बनाया गया। झूठी घोषणाओं से मतदाताओं को गुमराह करने का काम किया गया। मतदान वाले दिन भी जमकर बोगस मतदान , बूथ केप्चरिंग से लेकर हमारे पक्ष के मतदाताओं को मतदान करने से रोका गया। हमारे पोलिंग एजेंटो को खुलकर धमकाया गया ,प्रशासन का जमकर दुरुपयोग किया गया।

कमलनाथ का चौथा ट्वीट

जमकर गुंडागर्दी की गई। इसके बावजूद हमारी एक सीट पर विजय हुई है। पूर्व में इन चारों सीटों में से दो सीट हमारे पास थी। मै चारों उपचुनाव वाले क्षेत्र के मतदाताओं का आभार मानता हूँ।

कमलनाथ का पांचवां ट्वीट

मै रैगाँव की कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा को बधाई देता हूं। क्षेत्र के मतदाताओं का भी आभार मानता हूँ कि उन्होंने कांग्रेस को अपना समर्थन देकर कांग्रेस की प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाया। इन परिणामों की समीक्षा कर अब हम 2023 की चुनावी तैयारियों में जुटेंगे।

कमलनाथ का छठवां ट्वीट

प्रदेश पर लगे किसानो की आत्महत्या, बेरोज़गारी, बढ़ती महंगाई, महिलाओं पर अत्याचार, अवैध शराब से हुई मौतों, कुपोषण, शिशु मृत्यु दर, भ्रष्टाचार में शीर्ष प्रदेश के दाग को धोकर..

कमलनाथ का सातवां ट्वीट

विकास की दृष्टि से प्रदेश को देश में बनाना हमारा संकल्प है और इसी संकल्प के साथ हम जनता की अदालत में अपनी बात रखते रहेंगे।

कमनलाथ का आठवां ट्वीट

जनता के हक़ की लड़ाई हमेशा लड़ते रहेंगे। जनता के साथ खड़े रहकर जनविरोधी नीतियो का विरोध करते रहेंगे। विपक्ष के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे।