शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों के बीच बयानबाजी जारी है। इसी बीच गुना पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। गुना में आयोजित एक सभा में उन्होंने कहा कि “उन्हें राजगढ़ से क्यों भगाना चाहते हैं।”

“कांतारा” फिल्म जैसा मामला: देवस्थान को पुलिस आवास के लिए किया आवंटित, ग्रामीण बोले- भूमि निरस्त न करने पर होगा बड़ा आंदोलन

दरअसल वह कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि अब लोकसभा की तैयारी करनी है। गुना सीट से कौन सबसे बेहतर उम्मीदवार हो सकता है, इसके बारे में अब सभी से चर्चा करेंगे। आपके सुझाव लेंगे। इसी बीच कार्यकर्ताओं में से किसी ने कहा कि आप ही लड़ना हुजूर। तभी दिग्विजय सिंह ने कहा कि “मुझे राजगढ़ से क्यों भगा रहे हो।” दिग्विजय सिंह के इस बयान से यह कयास लगना शुरू हो गए हैं कि हो सकता है वह राजगढ़ लोकसभा से चुनाव लड़ें।

Lalluram Exclusive: कौन खा गया गायों का चारा ? गौशाला में भूख प्यास से मरने के बाद खुले में फेंके शव, जिम्मेदारों ने झाड़ा पल्ला

बता दें कि दिग्विजय सिंह दो दिन के गुना जिले के दौरे पर थे। सोमवार को उन्होंने चांचौड़ा और राघोगढ़ विधानसभा के नेताओं, कार्यकर्ताओं की बैठक ली। वहीं मंगलवार को बमोरी और गुना विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने मार्च में गुना जिले में आने वाली राहुल गांधी की न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की। साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर भी उन्होंने कार्यकर्ताओं की राय ली। उम्मीदवार को लेकर भी उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं से सुझाव लिए।

व्यापमं घोटाला के 10 साल पुराने मामले में बड़ा फैसला, पुलिस आरक्षक भर्ती के सात आरोपियों को 7-7 साल की सजा

गुना से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर जब उनसे पूछा गया कि अगर भाजपा गुना लोकसभा से ज्योतिरादित्य सिंधिया को उतारती है, तो वे(दिग्विजय सिंह) यहां से चुनाव लड़ेंगे। इस सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो पार्टी तय करेगी, वह वो करेंगे। पार्टी जो कहेगी, वो करेंगे। सभा मे उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा। इसके बाद नेताओं से वन-टू-वन चर्चा भी की। उम्मीदवार के संबंध में उनसे राय भी ली।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H