भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 8 नए मरीज सामने आए हैं. इंदौर में विदेशों से आए 1000 लोगों में से 26 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. उसमें से 8 मरीज़ों में लैब टेस्ट में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है. जिसमें से 6 मरीज़ ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं, दो अभी भी अस्पताल में भर्ती है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये बेहद गंभीर मामला है. अभी तक प्रदेश में ओमिक्रॉन के आने की आशंका ही व्यक्त की जा रही थी. सावधानी बरतने की बात की जा रही थी, अब आज 8 मरीज़ों की पुष्टि हो गई है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सरकार बताए कि इतनी गंभीर बात को अभी तक छुपाया क्यों गया ? इन 8 मरीजों के सैंपल टेस्ट के किए कब भेजे गए थे, इनकी टेस्ट रिपोर्ट कब सामने आई. इनमें ओमिक्रॉन की पुष्टि कब हुई ? सरकार ने अभी तक इसका खुलासा क्यों नहीं किया ? कल खद मुख्यमंत्री शिवराज इंदौर में विभिन्न भीड़ भरे कार्यक्रमों में शामिल हुए, जहां कोरोना गाइडलाइन का जमकर मजाक उड़ता रहा, तो जब इंदौर में ओमिक्रॉन के 8 मरीज सामने आ चुके थे, तो फिर शिवराज ने अपने इंदौर के इन आयोजनों को निरस्त करते हुए इन कार्यक्रमों को वर्चुअल तरीके से क्यों नहीं किया ?

BIG BREAKING: मप्र में ओमिक्रॉन की दस्तक, विदेश से लौटे 8 लोग मिले ओमिक्रॉन पॉजिटिव, नरोत्तम मिश्रा ने दिया बयान 

क्यों उन्होंने हजारों लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया ? इस खुलासे के बाद यह बात सामने आ चुकी है कि मध्य प्रदेश में ओमिक्रॉन दस्तक दे चुका है. उसके बाद भी ख़ुद ज़िम्मेदारों के सरकारी भीड़ भरे आयोजन जारी हैं. जनता से तो तमाम नियमों के पालन की अपील की जारी है. खुद जिम्मेदार ही नियमों का रोज़ मजाक उड़ा रहे हैं ?

BIG NEWS: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव निरस्त, शिवराज कैबिनेट ने लगाई मुहर, राज्यपाल को भेजा प्रस्ताव 

सरकार बताए कि उन्होंने अभी तक क्या-क्या कदम उठाए हैं ? मुख्यमंत्री को तो कल इंदौर में जाकर ओमिक्रॉन की प्रदेश में दस्तक को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करना थी. इलाज-बेड-अस्पताल-ऑक्सीजन, जीवनरक्षक दवाइयों की उपलब्धता की समीक्षा करना थी, लेकिन वो तो समीक्षा छोड़ ख़ुद ही भीड़ भरे आयोजन करते रहे.

मप्र में 41 नए कोरोना केस: वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके 30 लोग मिले पॉजिटिव, इंदौर-भोपाल में खतरे की घंटी

कमलनाथ ने कहा कि सरकार बताए कि मध्य प्रदेश के और किन-किन शहरों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हो चुकी है. अभी और कितने मरीजों की जांच रिपोर्ट लैब में टेस्ट के लिए भेजी गई है. विदेशों से कुल कितने लोग आए हैं. कितनों की अभी तक सर्चिंग हो चुकी है. कितनों की जांच अभी तक की जा चुकी है. कितनो की रिपोर्ट आना अभी बाक़ी है ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus