शब्बीर अहमद, भोपाल: आज मध्यप्रदेश कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की विधायकों से वन टू वन चर्चा की। भवर जितेंद्र सिंह ने विधायकों से सियासी घटनाक्रम और न्याय यात्रा को लेकर बातचीत की। बैठक में छिंदवाड़ा जिले के विधायकों को छोड़ अधिकतर विधायक पहुंचे। छिंदवाड़ा जिले के विधायकों को छोड़कर दूसरे जिले के कमलनाथ समर्थक विधायक बैठक में पहुंचे।

हालांकि, भंवर जितेंद्र सिंह ने विधायकों से कमलनाथ के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की। विधायकों से चर्चा के बाद भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर चर्चा की गई। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समितियों के सदस्यों के साथ बातचीत हुई। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी zoom के जरिए बैठक में जुड़े। बैठक में लोकसभा चुनाव और राहुल गांधी की यात्रा को लेकर चर्चा की गई।

कांग्रेस की ‘तीन-फाड़’ अब पोस्टर वॉर में बदली: बीजेपी का तंज- मेरे पोस्टर में तुम्हारा क्या काम, जीतू पटवारी के पोस्टर में दिग्विजय और कमलनाथ गायब

सज्जन सिंह वर्मा बोले- ‘उनकी तो दुनिया ही अलग है’

बैठक में छिंदवाड़ा क्षेत्र के विधायकों के नहीं पहुंचने पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा छिंदवाड़ा के विधायकों की दुनिया अलग है। वे पहले भी बैठक में नहीं आते थे। जब कमलनाथ अध्यक्ष थे तब भी छिंदवाड़ा के विधायक बैठक में नहीं आते थे। उनकी तो दुनिया ही अलग है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H