
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज पहले चरण के लिए शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो गया है। 19 अप्रैल को प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान होने हैं। आज अंतिम प्रचार से पहले पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वे भावुक हो गए। उन्होंने कहा, मैंने अपनी जवानी छिंदवाड़ा के लिए समर्पित कर दी। अब मैं अपनी अंतिम सांस भी छिंदवाड़ा के लिए समर्पित करना चाहता हूं।
कमलनाथ ने आगे कहा, सच्चाई पहचानिए, सच्चाई का साथ दीजिए। हम मिलकर एक न्याय की आस बनाएंगे। बता दें कि छिंदवाड़ा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान है। इससे पहले वे चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बेटे और सांसद नकुलनाथ के लिए वोट अपील करने पहुंचे थे।
बता दें कि विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी और परसवाड़ा में प्रचार आज शाम से बंद हो गया। मतदान समाप्ति के लिये निर्धारित समय के 48 घण्टे से पहले से चुनाव प्रचार बंद करने का प्रावधान है। प्रचार-प्रसार समाप्त होने की समय-सीमा के बाद बाहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को जो उस निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता नहीं हैं, उन्हें वह क्षेत्र छोड़ना होता है। प्रथम चरण में लोकसभा सीट सीधी, शहडोल, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और छिन्दवाड़ा में 19 अप्रैल को मतदान होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक