अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के समर्थन में पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ उतर गए हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ ने फिर अपना वचन दोहराया है। उन्होंने लिखा है कि – संविदा स्वास्थ्यकर्मियों को रस्से से बांधकर ले जाना और जेल में ठूंस देना अंग्रेजी हुकूमत की याद दिलाता है।

मेरी सरकार ने संविदाकर्मियों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, लेकिन सत्तालोभियों ने सरकार गिरा दी। मैं संविदाकर्मियों को नियमित करने के लिये आज भी वचनबद्ध हूं।

Read More: ग्राहक बनकर ज्वेलरी पर हाथ साफ, VIDEO: बुर्का पहनकर आई 3 महिलाओं ने चुराईं 72 अंगूठियां

Read More: MP मॉर्निंग न्यूजः सीएम शिवराज सीहोर को सिंचाई परियोजना की सौगात देंगे, पूर्व PM वाजपेयी का जन्मदिन आज, मंत्री सिंधिया और तोमर का ग्वालियर दौरा, 10 संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज

बता दें कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कल स्वास्थ्य मंत्री के गाड़ी का घेराव किया था। इस दौरान मंत्री निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री बिना निरीक्षण किए ही दूसरी गाड़ी से वहां से रवाना हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने 10 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। केस दर्ज होने के बाद 8 कर्मचारी को जमानत मिल गई वहीं 2 कर्मचारी को जेल भेज दिया गया है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल का आज 10वां दिन है। मामला दर्ज होने के बाद कल देर रात थाने के बाहर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Read More: CEO का बड़ा एक्शन: 3 सचिव निलंबित, 9 सेक्रेटरी, 23 रोजगार सहायक और 6 सब इंजीनियर्स को नोटिस

10 दिन से हड़ताल पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने सवाल उठाए है। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने गिरफ्तारी के दिन को बताया काला दिन। कहा – यह गांधी का देश नहीं बचा, अब गोड़सेवादियों के राज में अपने अधिकार के लिए आवाज उठा रहे कोरोना योद्धाओं को भी जेल भेजा जा रहा है। शर्म की बात है! स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी में इतना संयम भी नहीं बचा है कि अपनी परेशानी सुना रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की पीड़ा को सुन सकें। मैं संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ खड़ा हूं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus