भोपाल. कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को बीजेपी विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग बताकर घेरने की पटकथा लिखी जा रही है. इसलिए उनकी 73 साल की उम्र को जोरशोर से उठाया जा रहा है. लेकिन बीजेपी के एक उम्रदराज नेता ने ही यह कहकर इस अभियान की हवा निकाल दी कि उम्र पर बहस बेकार है. अनुभव मायने रखता है. सरताज के इस बयान के बाद बीजेपी की अंदरूनी सियासत गरमा गई है.
शिवराज सरकार में पीडब्ल्यूडी और वन मंत्री रहे सरताज सिंह ने कमलनाथ की उम्र को मुद्दा बनाने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि अनुभव उम्र के साथ ही आता है, योग्यता के आधार पर काम किया जाता है.सरताज सिंह ने कमलनाथ की उम्र को लेकर किये जा रहे हमले को निरर्थक भी बताया.
गौरतलब है, सरताज सिंह को भी उम्र का हवाला देकर मंत्रिमंडल से हटाया दिया गया था. इसलिए उम्र और अनुभव का ये दर्द उनकी जुबां पर आ गया. सरताज सिंह अटलबिहारी बाजपेयी की 13 दिन की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं और आज तक न विधानसभा और न ही लोकसभा, एक भी चुनाव नहीं हारे. सरताज सिंह के सामने होशंगाबाद से पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह भी हार चुके हैं.