शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग में इसकी घोषणा कर दी है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस उपचुनाव में प्रचंड जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि हमें यहां की जनता पर पूरा विश्वास है.
कमलनाथ ने निर्वाचन आयोग की घोषणा के बाद ट्वीट करते हुए कहा, ”चुनाव आयोग द्वारा मध्यप्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा के उपचुनाव की घोषणा का स्वागत. कांग्रेस की इन चुनावों को लेकर पूरी तैयारी है. समय पर हम अपने प्रत्याशी घोषित करेंगे. हमें यहाँ की जनता पर पूरा विश्वास है.
इसे भी पढ़ेः महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने CM शिवराज की तारीफ, कहा- MP में हॉकी के लिए वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी
कमलनाथ ने दूसरे ट्वीट में कहा, ”दमोह उपचुनाव की तरह हर हाल में हम यह चारों उपचुनाव भी प्रचंड मतों से जीतेंगे. चुनाव की घोषणा के बाद कम से कम इन क्षेत्रों में जनता को भ्रमित करने के लिए रोज़ हो रही करोड़ों की झूठी घोषणाओं, झूठे भूमिपूजन-शिलान्यास, झूठे नारियल फोड़ने पर रोक तो लगेगी.”
दमोह उपचुनाव की तरह हर हाल में हम यह चारों उपचुनाव भी प्रचंड मतों से जीतेंगे।
चुनाव की घोषणा के बाद कम से कम इन क्षेत्रों में जनता को भ्रमित करने के लिये रोज़ हो रही करोड़ों की झूठी घोषणाओं , झूठे भूमिपूजन-शिलान्यास , झूठे नारियल फोड़ने पर रोक तो लगेगी।— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 28, 2021
इसे भी पढ़ेः जब कांग्रेस के प्रदर्शन में फोटोग्राफर बने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, खींचने लगे दिग्विजय सिंह की फोटो
बता दें प्रदेश की 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की घोषणा कर दी है. 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 2 नवंबर को मतगणना होगी. खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है, जबकि पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. खंडवा लोकसभा सीट पर बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के कोरोना से निधन के बाद सीट खाली हुई थी.
इसे भी पढ़ेः विवादित बयान के बाद रामेश्वर शर्मा ने राजपूत समाज से मांगी माफी, कांग्रेस बोली- भाजपा नेता का मानसिक संतुलन बिगड़ा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक