अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस में सीएम चेहरे (CM faces in Congress) की खींचतान के बीच पूर्व सीएम कमलनाथ (former CM Kamal Nath) के विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की खबरें वायरल हुई. जिसका कांग्रेस आईटी सेल (Congress IT Cell) ने खंडन कर दिया है. अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कमलनाथ पर तंज कसा है. वहीं कमलनाथ ने अपने स्टेटमेंट और वायरल खबर को लेकर सफाई दी है.
कमलनाथ ने स्पष्टीकरण के साथ दी सफाई
कमलनाथ (former CM Kamal Nath) ने वायरल खबर पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि सबसे ज्यादा परेशानी तो मुझे है, क्योंकि मैं छिंदवाड़ा का नहीं हूं. छिंदवाड़ा जिले की सौसर विधानसभा का हूं. मेरा निवास सौसर विधानसभा के अंतर्गत आता है. सौसर वाले मुझसे कहते हैं कि आप सौसर से चुनाव क्यों नहीं लड़ते ? मैं उनसे कहता हूं कि मेरी पहचान छिंदवाड़ा से है. कम ही लोगों ने सौसर का नाम सुना होगा. मैं कुछ समय बाद तय करूंगा कि मुझे कहां से चुनाव लड़ना है सौसर या छिंदवाड़ा से. मैंने उस संदर्भ में यह बात की थी. जब स्थानीय लोगों को टिकट देने की बात की गई थी.
अवश्यंभावी मुख्यमंत्री होता क्या है – शिवराज
सीएम शिवराज (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि कमलनाथ क्या कह रहे हैं मुझे समझ नहीं आता है ? अब वो कह रहे हैं कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा. उनकी IT सेल ने फट से खंडन कर दिया कि अब वो अवश्यंभावी है. तुम्हारे बिना दुनिया नहीं चल सकती कांग्रेस नहीं चल सकती. ऐसा लग रहा है कि कमलनाथ के अलावा कुछ है ही नहीं. अवश्यंभावी मुख्यमंत्री होता क्या है ? मुख्यमंत्री हमने देखा है. भूतपूर्व देखा अवश्यंभावी मुख्यमंत्री क्या होता है ? आपके IT सेल ने आपको अवश्यंभावी मुख्यमंत्री बना दिया.
पूर्व CM कमलनाथ नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, जानिए क्या है वायरल हो रही खबर का सच?
कांग्रेस में गदर मचा है- सीएम
शिवराज ने आगे कहा कि आपके नेता अजय-अरुण को बच्चा बोलते है. अरे वो इतने सालों से इतने परिपक्व नेता है. उनको ऐसा कहा जा रहा है. राहुल गांधी से आपने झूठ बुलवाया. 10 दिन के अंदर कर्ज़ा माफ़, 1-10 नहीं तो मुख्यमंत्री बदल देंगे. ये सब तो बौखलाहट कोई प्रदर्शित करता है. कांग्रेस में ग़दर मचा हुआ है.
क्या मामला है
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने गुरुवार को अपने निवास पर मीडिया से चर्चा के दौरान बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा कि वे अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे. मैं एक सीट पर नहीं फंसना चाहता, मुझे सभी 230 सीटें देखना हैं. अचानक कमलनाथ के चुनाव नहीं लड़ने की बात सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो कांग्रेस ने वायरल खबर को भ्रामक बता दिया. अब इस पर राजनीतिक गलियारों में सियासत शुरू हो गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक