राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। खरगोन के बिस्टान थाने में पुलिस हिरासत में आदिवासी युवक की मौत मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जांच कमेटी का गठन किया है. पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो के अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई गई है. जिसमें 4 सदस्य शामिल हैं.
कांग्रेस की जांच कमेटी पीड़ित परिवार व स्थानीय नागरिकों से मिलकर पूरी घटना की जांच रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी. जांच दल में ग्यारसी लाल रावत, मुकेश पटेल, प्राचीलाल मेड़ा एवं वालसिंह मेड़ा शामिल हैं. इसके अलावा कसरावद विधायक एवं पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव आज 2 बजे एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच की मांग करेंगें.
इसे भी पढ़ें ः राजधानी में बच्चों पर वायरल फीवर का कहर, 200 से ज्यादा बच्चे अस्पताल में भर्ती, 6 वेंटिलेटर पर
बता दें तीन दिन पहले बिस्टान पुलिस ने चोरी और लूट के संदेह में 12 लोगों को हिरासत में लिया था. पुलिस हिरासत में बिसेन नाम के एक आदिवासी युवक की मौत हो गई. युवक की मौत से आक्रोशित आदिवासी समाज के लोगों ने थाना पर धावा बोल दिया. सैकड़ों की संख्या में आए आदिवासियों ने थाने पर पथराव कर दिया और जमकर तोड़फोड़ मचाई. घटना में 3 पुलिस कर्मियों को चोट आई. उग्र आदिवासियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोलों का उपयोग किया.
इसे भी पढ़ें ः पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने की MP पुलिस की तुलना तालिबान से, यह है मामला