शब्बीर अहमद, भोपाल। पुलिस कस्टडी में आदिवासी युवक की मौत के मामले में कांग्रेस ने सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। वहीं  पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने एमपी पुलिस की तुलना तालिबान से की है। अरुण यादव ने ट्वीट कर खरगोन पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस के तालिबानी रिमांड से एक आदिवासी की मौत हो गई इसके साथ ही घटना पर उन्होंने दुख जताया है।

इसे भी पढ़ें ः पुलिस हिरासत में आदिवासी की मौत, समाज के लोगों ने थाना में की तोड़फोड़, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, कांग्रेस ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “अब मप्र की पुलिस बनी तालिबानी मामला खरगोन जिले के खैरकुंडी का है, जहाँ चोरी के शक में पुलिसकर्मी 8-10 आदिवासी भाइयों को पकड़कर लाई थी,बिस्टान पुलिस के रिमांड के दौरान एक आदिवासी की मौत हो गई है, घटना दुःखद एवं निंदनीय है।”

इसे भी पढ़ें ः हाईकोर्ट के अधिवक्ता के साथ मारपीट, काम बंद कर वकील गए हड़ताल पर, यह एक्ट लागू करने की कर रहे मांग

आपको बता दें तीन दिन पहले बिस्टान पुलिस ने चोरी और लूट के संदेह में 12 लोगों को हिरासत में लिया था। पुलिस हिरासत में बिसेन नाम के एक आदिवासी युवक की मौत हो गई।