शब्बीर अहमद, भोपाल। पीसीसी चीफ कमलनाथ ( PCC Chief Kamal Nath) ने सीएम शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chouhan) को पत्र लिखा है। कमलनाथ ने सीएम शिवराज से भारत रत्न लता मंगेशकर ( Bharat Ratna Lata Mangeshkar) के इंदौर स्थित जन्म स्थान को राजकीय संग्रहालय के रूप में स्थापित करने की मांग की है। कमलनाथ ने सरकार से राजकीय संग्रहालय की स्थापना के लिए जल्द फैसला करने का आग्रह किया है। बता दें कि इंदौर के सिख मोहल्ला में लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को हुआ था। 

इसे भी पढ़ेः मुन्नाभाई एमबीबीएस: माइक्रो ब्लूटूथ से चीटिंग करते दो छात्र पकड़ाए, डॉक्टर से कान में फिट करवाया था, जांच के लिए अहिल्या यूनिवर्सिटी ने कमेटी गठित की 

इससे पहले स्वर कोकिला के मौते के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  ‘मध्यप्रदेश के इंदौर में जन्मी लता मंगेशकर के नाम से इंदौर में एक संगीत अकादमी, संगीत महाविद्यालय और एक संगीत संग्रालय खोलने का एलान किया था। सीएम ने कहा था कि इस संग्रहालय में लता जी ने जब भी, जो भी गाया है, वह उपलब्ध रहेगा।

यही नहीं, लता मंगेशकर की जन्मस्थली इंदौर में उनकी प्रतिमा भी लगाई जाएगी। सके अलावा लता मंगेशकर के जन्मदिन पर हर साल उनके नाम से ही ‘लता मंगेशकर पुरस्कार’ दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ेः शिव ‘राज’ में भ्रष्ट तहसीलदार-पटवारी का कारनामाः 70 वर्षीय लकवाग्रस्त जिंदा बुजुर्ग को दस्तावेज में मृत घोषित कर 9 एकड़ जमीन अपने नाम करवा ली 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus