भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता कमलनाथ के इस्तीफे की खबरों का कांग्रेस नेता सैयद जाफर ने खंडन किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन खबरों को निराधार बताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा- “कमलनाथ और नकुलनाथ के इस्तीफे को लेकर जो खबरें मीडिया में चल रही हैं, वे सब निराधार हैं। कमलनाथ ने कोई इस्तीफा नहीं दिया है।
बता दें कि अब से कुछ देर पहले कमलनाथ और नकुलनाथ के इस्तीफे की खबरें वायरल हो रही थी। बताया जा रहा था कि दोनों नेताओं ने केसी वेणुगोपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था। यह भी बताया गया कि वह जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अब इस खबर का खंडन कर दिया गया है। हालांकि दोनों नेताओं के दिल्ली जाने के बाद अटकलें अब भी जारी है।
जीतू पटवारी ने भी किया था खंडन
जीतू पटवारी ने कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबर को निराधार बताया था। उन्होंने पीसीसी दफ्तर में प्रेस वार्ता कर कहा था कि कमलनाथ इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे की तरह हैं। कमलनाथ और गांधी परिवार के बीच जोरदार केमेस्ट्री है। राज्यसभा उम्मीदवार के लिए अशोक सिंह का नाम कमलनाथ ने प्रस्तावित किया था। जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़कर गए थे, तब कमलनाथ ने पार्टी को संभाला था। उनके मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव लड़ा है। वह बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक