शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जोरदार हमला बोला है. कमलनाथ ने शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए लगातार एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में शिवराज सरकार के ”सुराज” मतलब बताया है.
कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा, ”मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार में “सुराज” का मतलब है, यहां बिना लिए-दिए कोई काम नहीं होता है और सारे काम विलंब से ही होते हैं.” उन्होंने कहा, ”कितने आश्चर्य व शर्म की बात है कि 16 वर्ष के मुख्यमंत्री को प्रदेश के अधिकारियों को सुराज का पाठ पढ़ाना पड़ रहा है और कहना पड़ रहा है कि मुझे पता है किन लोगों ने पैसे खाये हैं,पैसे लेने वालों को मैं छोडूंगा नहीं.”
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार में “सुराज” का मतलब है ,यहां बिना लिए-दिए कोई काम नहीं होता है और सारे काम विलंब से ही होते हैं।
कितने आश्चर्य व शर्म की बात है कि 16 वर्ष के मुख्यमंत्री को प्रदेश के अधिकारियों को सुराज का पाठ पढ़ाना पड़ रहा है और कहना पड़ रहा है कि…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 21, 2021
कमलनाथ ने अपने अगले ट्वीट में निशाना साधते हुए कहा, ”मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि विकास और जनकल्याण के लिए अब हमें फुल फॉर्म में आना पड़ेगा तो, शिवराज जी पिछले 16 वर्ष तक आप कौन से फॉर्म में थे, 16 वर्षों में भी आप फुल फॉर्म में नहीं आ सके? अब तो जनता आपको ज़ीरो फ़ॉर्म में लाने को तैयार बैठी है.”
अब तो जनता आपको ज़ीरो फ़ॉर्म में लाने को तैयार बैठी है।
हमारी 15 माह की फ़ुल फ़ॉर्म की सरकार में हमने किस प्रकार माफियाओं को नेस्तनाबूद किया था, इसकी गवाह प्रदेश की जनता है और वहीं 16 वर्ष बाद भी आप अधिकारियों से माफियाओं, अवैध उत्खनन,
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 21, 2021
इसे भी पढ़ें ः केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, सीएम-प्रदेश अध्यक्ष भी रहे मौजूद
कमलनाथ ने अपनी 15 माह की सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि ”हमारी 15 माह की फ़ुल फ़ॉर्म की सरकार में हमने किस प्रकार माफियाओं को नेस्तनाबूद किया था, इसकी गवाह प्रदेश की जनता है और वहीं 16 वर्ष बाद भी आप अधिकारियों से माफियाओं, अवैध उत्खनन, महिलाओं की सुरक्षा व अपराधियों पर कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं. इससे आपकी असफलता, असहायपन नज़र आ रहा है.”
महिलाओं की सुरक्षा व अपराधियों पर कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं ?
इससे आपकी असफलता ,असहायपन नज़र आ रहा है।
मध्य प्रदेश में सिर्फ पीएम आवास योजना में ही भ्रष्टाचार नहीं है , आज हर योजना में ,हर विभाग में ,हर जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है ,जहाँ बिना लिए-दिए कोई काम नहीं होता है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 21, 2021
पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश में चल रही कई योजनाओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, ”मध्य प्रदेश में सिर्फ पीएम आवास योजना में ही भ्रष्टाचार नहीं है, आज हर योजना में ,हर विभाग में, हर जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है, जहाँ बिना लिए-दिए कोई काम नहीं होता है.”
इसे भी पढ़ें ः MP में साइबर इंटेलिजेंस समिट, इंटरपोल सहित दुनिया भर के एक्सपर्ट होंगे शामिल, 10 दिनों तक इन विषयों पर होगी चर्चा
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और कमिश्नर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान पीएम आवास में गड़बड़ी को लेकर सीएम अधिकारियों को चेतावनी दी है. साथ ही उन्होंने कहा है कि गड़बड़ी करने वाले लोगों को मैं छोड़ूंगा नहीं.
इसे भी पढ़ें ः मोहन भागवत का दो दिन का MP दौरा है बेहद खास, विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर इन मुद्दों का क्या होगा असर, करेंगे आंकलन
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक