शब्बीर अहमद, भोपाल। केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने मंगलवार को राज्यसभा के लिए नामंकन भर दिया है। नामांकन भरने के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई बीजेपी विधायक मौजूद रहे।
नामांकन भरने के बाद राज्यसभा प्रत्याशी बनाये जाने पर केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया। मुरगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद जो उन्होंने एक छोटे से कार्यकर्ता को राज्यसभा भेजा। मैं बहुत खुश हूं जिस तरह से मेरा कार्यकर्ताओं ने राजधानी पहुंचने पर स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें ः MP में साइबर इंटेलिजेंस समिट, इंटरपोल सहित दुनिया भर के एक्सपर्ट होंगे शामिल, 10 दिनों तक इन विषयों पर होगी चर्चा 

इससे पहले बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन का भोपाल एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया। एल मुरुगन के साथ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी भोपाल पहुंचे। एयरपोर्ट पर एल मुरुगन की अगवानी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग,भोपाल जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की. भव्य स्वागत देखकर एल मुरुगन काफी खुश दिखे।

इसे भी पढ़ें ः खड़े ट्रक में जा घुसी पुलिस कार, सब इंस्पेक्टर की मौत, तीन पुलिसकर्मी भी घायल

बीजेपी कार्यालय भी पहुंचे मुरुगन

नामांकन फॉर्म भरने से पहले राज्य सभा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन पार्टी के कार्यालय भी पहुंचे। मुरुगन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पार्टी दफ्तर पहुंचे थे. उनके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री भूपेंद्र सिंह, इंदर सिंह परमार, प्रभुराम चौधरी, जगदीश देवड़ा, विधायक रामपाल, जालम पटेल, कृष्ण गौर, विष्णु खत्री, नीना जैन समेत कई विधायक पार्टी कार्याय पहुंचे।

इसे भी पढ़ें ः मोहन भागवत का दो दिन का MP दौरा है बेहद खास, विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर इन मुद्दों का क्या होगा असर, करेंगे आंकलन