शब्बीर अहमद, भोपाल. राज्यसभा (Rajya Sabha Election 2024) की 56 सीटों के लिए 27 फ़रवरी को चुनाव होगा. मध्यप्रदेश में 5 Rajya Sabha की सीटों पर चुनाव होगा. चार सीटें भाजपा की खाते में और एक सीट कांग्रेस की खाते में जाएगी. इसी बीच मध्य प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार हो सकते हैं.

कमलनाथ हो सकते हैं राज्यसभा उम्मीदवार

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस से Rajya Sabha के उम्मीदवार हो सकते हैं, इसको लेकर कमलनाथ की कल दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात हुई है. सोनिया गांधी से मुलाकात कर कमलनाथ ने एमपी से राज्यसभा जाने की इच्छा जताई है. साथ ही बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से एक बार फिर मौका देने का कहा है.

हनी ट्रैप: पूर्व CM कमलनाथ की सीडी मामले में सुनवाई, SIT की तरफ से सरकारी वकील कोर्ट में करेंगे जवाब पेश

सोनिया गांधी से मिलकर जताई इच्छा

दरअसल, अप्रैल में मध्य प्रदेश में रिक्त हो रही राज्यसभा की सीटों में से एक सीट आंकड़ों के हिसाब से कांग्रेस के खाते में जाती हुई दिखाई दे रही है और इसी सीट पर बताया जा रहा है कमलनाथ की नजर है. सूत्रों का दावा है कि कमलनाथ ने सोनिया गांधी से मुलाकात कर कहा है कि मध्य प्रदेश की सियासत में अब युवाओं को आगे बढाना चाहिए और वो अब दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर सक्रिय होना चाहते हैं. जिसके लिए वो राज्यसभा में जाना चाहते हैं.

कयासों के बीच कमलनाथ का बड़ा बयान, X पर पोस्ट करते हुए कही ये बड़ी बात

नॉमिनेशन से पहले डिनर डिप्लोमेसी

सूत्रों का दावा है की राज्यसभा के लिए कमलनाथ 15 फरवरी को नॉमिनेशन कर सकते हैं. नॉमिनेशन से पहले कमलनाथ ने कांग्रेस के तमाम विधायकों को डिनर पर बुलाया है 13 फरवरी को कमलनाथ के बंगले पर रात 8 बजे डिनर पार्टी होगी. जिसको लेकर कमलनाथ की तरफ से तमाम कांग्रेस विधायकों को निमंत्रण भेजा जा चुका है.

5 सीटों पर होगा चुनाव

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 5 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होगा. अजय प्रताप, कैलाश सोनी, धर्मेन्द्र प्रधान, एल.मुरुगन भाजपा से राज्यसभा सांसद हैं. कांग्रेस से राजमणि पटेल राज्यसभा सांसद हैं. जिनका कार्यकाल पूरा हो रहा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H