शब्बीर अहमद, भोपाल: कमलनाथ आज देर रात तक बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के साथ कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों से खबर यह भी है कि कमलनाथ के साथ 12 से ज्यादा विधायक और 3 महापौर भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

इसके अलावा छिंदवाड़ा के बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। कमलनाथ समर्थक विधायक और नेता कल तक दिल्ली पहुंच सकते हैं।

BIG BREAKING: कमलनाथ के बाद कांग्रेस विधायक भी पहुंचे दिल्ली, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने बदली प्रोफाइल फोटो, MP के नेताओं के फोन बंद

कमलनाथ के करीबी विधायकों पर एक नजर-

सुनील उईके, जुन्नारदेव
सोहन वाल्मीकि,परासिया
विजय चौरे,सौंसर
निलेश उईके,पांढुर्णा
सुजीत चौधरी,चौरई
कमलेश शाह,अमरवाड़ा
दिनेश गुर्जर, मुरैना
संजय उईके,बैहर
मधु भगत,परसवाड़ा
विवेक पटेल,वारासिवनी
मुरैना और छिंदवाड़ा महापौर

कमलनाथ ने कांग्रेस से नहीं दिया इस्तीफा, पूर्व सीएम के पार्टी छोड़ने की खबरों का इस नेता ने किया खंडन

बता दें कि कमलनाथ और नकुलनाथ आज शनिवार को दिल्ली पहुंचे। जिसके बाद से उनके बीजेपी में शामिल होने के कयासों की खबरें सुर्ख़ियों में रही। हालांकि, जीतू पटवारी ने कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबर को निराधार बताया। उन्होंने पीसीसी दफ्तर में प्रेस वार्ता कर कहा था कि कमलनाथ इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे की तरह हैं। कमलनाथ और गांधी परिवार के बीच जोरदार केमेस्ट्री है। राज्यसभा उम्मीदवार के लिए अशोक सिंह का नाम कमलनाथ ने प्रस्तावित किया था। जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़कर गए थे, तब कमलनाथ ने पार्टी को संभाला था। उनके मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव लड़ा है। वह बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H