शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शनिवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। उपचुनाव के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ और कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की यह पहली मुलाकात थी। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक मुलाकात चली। इस दौरान कमलनाथ ने मध्यप्रदेश उपचुनाव में हुई हार की रिपोर्ट सोनिया गांधी को सौंपी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में MP कांग्रेस में सदस्यता अभियान और सरकार के खिलाफ मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही कमलनाथ ने MP में कांग्रेस के कामकाज की रिपोर्ट भी पार्टी के राष्ट्रीय़ अध्यक्ष को सौंपी। दोनों नेताओं की मुलाकात सोनिया के आवास 10 जनपथ पर हुई।