शब्बीर अहमद, भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोहन सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि हरदा की अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद जागी सरकार की कार्रवाई में इंदौर, भोपाल और जबलपुर समेत कई शहरों में पटाखों के अवैध कारोबार मिले हैं।

जांच में पाया गया है कि शहरों में अमानक पटाखा फैक्ट्री और गोदाम की वजह से मध्यप्रदेश की बड़ी आबादी खतरें में है। घनी बस्तियों में कारोबारियों ने पटाखों के कई अवैध गोदाम बना रखें हैं। कुछ जगहों पर घरों में गुपचुप तरीके से पटाखें निर्माण का काम भी चल रहा है। इसके लिए घरों में बारूद का अवैध भंडारण भी हो रहा है।

पेटलावद और हरदा जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति इसीलिए हो रही है क्योंकि अवैध पटाखों के गोदामों और दुकानों के संचालन पर प्रशासन का कोई अंकुश नहीं है। बड़ी संख्या में पटाखा फैक्ट्रियों का संचालन भी सुरक्षा नियमों को दरकिनार करके हो रहा है।

हरदा में ब्लास्ट के बाद ‘नहर में सुतली बम’: गाड़ी चालक बोला- तहसीलदार ने फेंकने को कहा, VIDEO वायरल

कमलनाथ की मोहन सरकार को सलाह

कमलनाथ ने आगे लिखा कि ‘मैं सरकार से आग्रह करता हूँ कि केवल हादसों के बाद कार्रवाई की खानापूर्ति की बजाय सामान्य दिनों में भी पटाखा फैक्ट्री एवं बारूद भंडारण की नियमित जांच कराकर सुरक्षा मानकों का पालन सुरक्षित करायें और सघन आबादी क्षेत्रों से इस तरह के व्यापार को सुरक्षित क्षेत्रों में विस्थापित करने की दिशा में काम करें।

Harda Blast के बाद एक्शन: सागर, अलीराजपुर, कटनी और भिंड में छापा, लाखों के अवैध विस्फोटक सामग्री और गैस सिलेंडर जब्त

कई शहरों में अवैध पटाखे जब्त

बता दें कि हरदा अग्निकांड के बाद शासन-प्रशासन हरकत में आ गया है। गुरुवार को प्रदेश के कई शहरों में प्रशासन की टीम पुलिस के साथ मिलकर भारी मात्रा में अवैध पटाखे जब्त किए गए हैं। जब्त पटाखे अवैध रूप से भंडारण करके रखे गए थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक