शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी से मुलाकात करने नई दिल्ली पहुंचे हैं। मुलाकात से पहले कमलनाथ ने कहा कि राजनीति और अन्य विषयों पर चर्चा होगी। वहीं उन्होंने एमपी में कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन के सवाल का भी जवाब दिया है।

पूर्व सीएम कमलनाथ नई दिल्ली पहुंचे। वे आज कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। इससे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि राजनीत और अन्य विषयों पर चर्चा करने आया हूं। चुनाव परिणामों को लेकर कमलनाथ ने कहा कि रिजल्ट अच्छे हैं और मोदी सरकार को बहुमत नहीं मिला है। अब यह मोदी सरकार नहीं, NDA सरकार है। पहले सरकार बनने तो दीजिए।

MP में करारी हार के बाद कांग्रेस नेता दिल्ली तलबः पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष को हाईकमान का बुलावा

वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन के सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा कि एमपी में पैसे और प्रशासन का दुरुपयोग किया गया है। राहुल गांधी के शेयर मार्केट में घोटाले पर जांच के लिए JPC बनाने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि राहुल ने जो कहा वह तथ्य है। आपको बता दें कि छिंदवाड़ा में चुनाव हारने के बाद कमलनाथ की सोनिया गांधी से यह पहली मुलाकात है।

अफसर को भी नहीं बख्श रहे हैकर्स: गृह विभाग के प्रमुख सचिव का सोशल मीडिया अकाउंट हैक, रिकवरी में जुटी टीम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H