अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) के घोटालों, करप्शन नाथ और वांडेट पोस्टर (Poster) लगाए गए है. इस सियासी पोस्टर को लेकर भड़के कमलनाथ ने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन में किसी ने मुझ पर आज तक उंगली नहीं उठाई है. ये आज मुझ पर उंगली उठा रहे हैं. अगर हम भ्रष्ट है, तो तीन साल से सरकार में आप है. अगर हमारी सरकार में भ्रष्टाचार था, तो केस क्यों नहीं चलाया. इंक्वायरी क्यों नहीं की. आज उनके पास कहने को कुछ नहीं है. हमारे देश के सबसे भ्रष्ट प्रदेश मध्य प्रदेश है.

एमपी में लगे पीसीसी चीफ के पोस्टर: कमलनाथ को बताया WANTED और करप्शन नाथ, घोटालों का किया जिक्र, कांग्रेस बोली- ये बीजेपी की चाल

47 साल के राजनीतिक जीवन ऐसा इल्ज़ाम नहीं लगा- कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा कि आप सच का सामना नहीं कर पा रहे हैं. उनके पास कुछ नहीं बचा है. सोच रहे है कि कमलनाथ को किस तरह नीचा दिखाया जाए. मुझे नीचा कोई नहीं दिखा पाएगा. प्रदेश की जनता मेरी गवाह है. आपने कभी नहीं सुना होगा कि मेरे ऊपर 47 साल के राजनीतिक जीवन ऐसा इल्ज़ाम लगा हो. ये पोस्टर लगा रहे हैं. इनको शर्म नहीं आती है. ये इतनी निचली राजनीति कर रहे हैं. ये गवाह है कि ये कितने भ्रष्ट है. भारतीय जनता पार्टी का एक एक नेता इसमें लिप्त है.

MP बीजेपी के दो और विकेट गिरे: पूर्व MLA और पिछड़ा वर्ग के नेता कांग्रेस में शामिल, कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता, जानिए क्या बोले ?

बीजेपी छोड़ने नेताओं की बुलेट ट्रेन चल रही- कमलनाथ

नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि आपने देखा और सुना कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीजेपी के बारे में क्या कह रहे है. मुझे रोज बीजेपी के नेता मिलते हैं. बीजेपी नेताओं के छोड़ने की बुलेट ट्रेन चल रही है. भारतीय जनता पार्टी छोड़ने ये सच्चाई का साथ देंगे. बीजेपी से जुड़े लोग पूरे प्रदेश में परेशान हैं.

कमलनाथ के आपत्तिजनक पोस्टर पर सियासत: कांग्रेस ने बताया बीजेपी की चाल, दर्ज कराएगी FIR, आरोपों पर भड़के वीडी शर्मा, कहा- भाजपा का कोई लेना देना नहीं

बता दें कि भोपाल के मनीषा मार्केट (Manisha Market) और शैतान सिंह चौराहा (Shaitan Singh Chauraha) पर भी बड़ी संख्या कमलनाथ के घोटालों, करप्शन नाथ और वांडेट पोस्टर वाले पोस्टर लगे दिखे है. जिसमें पीसीसी चीफ कमलनाथ को वांडेट बताया गया है. इतना ही नहीं कई पोस्टर में तो क्यूआर कोड (QR code) भी लगे है. जिस पर लिखा है कि स्कैम से बचने के लिए स्कैन करें! स्कैन कर आप 15 महीने के घोटाले देख सकते है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus