शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है. जिसके बाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एमपी के कई दिग्गज नेताओं को राजस्थान विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी नाम शामिल है. सीएम शिवराज सिंह लगातार राजस्थान में जनसभाएं कर रहे हैं. जिसमें वे कांग्रेस पर जमकर हमला बोल रहे हैं. इधर, राजस्थान में शिवराज सिंह के भाषण और बयानों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने X पर पोस्ट करते हुए निशाना साधा है.

MP में Deputy CM की सुगबुगाहट: दो दशक बाद फिर शुरू हुई चर्चा, दोनों दलों में रखी जा सकती है डिप्टी सीएम की कुर्सी, आलाकमान कर रहा मंथन

कमलनाथ ने X पर लिखा, ”शिवराज जी, अब मध्य प्रदेश में आपको कोई नहीं सुन रहा तो आप राजस्थान में जाकर अपनी झूठ मशीन का अभियान चला रहे हैं. आप राजस्थान को बताइए कि मध्य प्रदेश को आपने घोटालों में नंबर वन बना दिया, महिला अत्याचार में नंबर वन बना दिया, आदिवासी अत्याचार में नंबर बना दिया और बेरोजगारी में नंबर वन बना दिया.”

राहुल के पनौती वाले बयान पर पलटवार: राजस्थान में CM शिवराज बोले- PM मोदी के विरोध में इतने भरे हुए हैं कि देश की हार पर प्रसन्नता व्यक्त कर रहे

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ”आप अपनी उपलब्धियां सुनाइए कि कैसे आपने डंपर घोटाला किया, व्यापम घोटाला किया, महाकाल लोक घोटाला किया, पटवारी भर्ती घोटाला किया, आरक्षक भर्ती घोटाला किया और मध्य प्रदेश का नाम घोटाले से बदनाम कर दिया. इसलिए ना तो मध्य प्रदेश की जनता अब आपकी बातों पर भरोसा करती है और ना ही राजस्थान की जनता आपकी घोषणा मशीन को सुनने में समय बर्बाद करेगी.”

‘बस कुछ दिन और…हर अन्याय का हिसाब होगा…’ रणदीप सुरजेवाला ने BJP पर बोला हमला, कहा- भ्रष्ट्राचार, कुशासन और अत्याचार का जवाब जनता ने दे दिया

राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को हैं और प्रचार के लिए अब सिर्फ 2 दिन ही रह गए हैं. इसी कारण बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गजों की तरफ से ताबड़तोड़ सभाएं की जा रही हैं. कल यानी 23 नवंबर के शाम 5 बजे तक चुनाव प्रचार थम जाएगा. राजस्‍थान में विधानसभा की 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि 3 दिसंबर को रिजल्ट आएगा. राजस्‍थान में बहुमत प्राप्‍त कर सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 101 सीटें हासिल करने की जरूरत है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus