शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण (corona infection) के बढ़ते मामले को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने बैठक की। बैठक में सीएम ने कोरोना संक्रमण को बढ़ने के फैलने से रोकने कई निर्णय लिए। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर मध्यप्रदेश में सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने कुल 7 ट्वीट शिवराज सरकार पर निशाना साधा।
कमलनाथ ने लिखा कि- मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री ने जब 17 नवंबर को कोरोना को लेकर लागू तमाम प्रतिबंधो को हटाने का एकाएक निर्णय लिया था। स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया था। आयोजनों को छूट प्रदान करने का निर्णय लिया था। तभी मैंने फैसले विरोध किया था। मैंने उसी दिन कहा था कि सरकार को एकदम से तमाम प्रतिबंध हटाने की बजाय धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधों को शिथिल करते हुए छूट प्रदान करना थी।अभी खतरा टला नहीं है।
तीसरी लहर और नए वेरिएंट की आशंका और खतरा अभी भी सर पर है।18 साल से कम आयु के बच्चों को अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है। कई पात्र लोगों का अभी तक वैक्सीनेशन होना बाकी है।स्कूलों को पूरी तरह से खोलना का फैसला भी गलत था। कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा है। सरकार को तत्काल कड़े कदम उठाना चाहिए। स्वास्थ्य सेवाओं की भी समीक्षा करनी चाहिए।
कमलनाथ का पहला ट्वीट
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री ने जब 17 नवंबर को कोरोना को लेकर लागू तमाम प्रतिबंधो को हटाने का एकाएक निर्णय लिया था, स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया था, आयोजनो को छूट प्रदान करने का निर्णय लिया था, तभी मैंने विरोध किया था और मैंने उसी दिन कहा था कि सरकार को…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 30, 2021
कमलनाथ का दूसरा ट्वीट
एकदम से तमाम प्रतिबंध हटाने की बजाय ,धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधों को शिथिल करते हुए छूट प्रदान करना थी क्योंकि अभी खतरा टला नहीं है।
तीसरी लहर और नए वेरिएंट की आशंका और खतरा अभी भी सर पर है।18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है,— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 30, 2021
कमलनाथ का तीसरा ट्वीट
कई पात्र लोगों का अभी तक वैक्सीनेशन होना बाकी है।
मैंने सवाल भी उठाए थे कि क्या सरकार ने इस निर्णय लेने के पूर्व कोरोना गाइडलाइन के पालन की संपूर्ण व्यवस्था कर ली है ?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 30, 2021
कमलनाथ का चौथा ट्वीट
ऐसा लग रहा था कि सरकार ने यह निर्णय लेकर जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है और सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है।
मैंने यह भी कहा था कि सरकार के इस निर्णय के बाद यदि संक्रमण बढ़ता है , जन हानि होती है तो क्या सरकार उसकी जिम्मेदारी लेगी ?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 30, 2021
कमलनाथ का पांचवां ट्वीट
स्कूलों को पूरा खोलने का निर्णय भी ठीक नहीं था आखिर सरकार को कई दिन बाद समझ आयी और स्कूलों को लेकर निर्णय लिया गया है कि स्कूल 50% क्षमता से खुलेंगे ,ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी होगी , माता- पिता की सहमति ज़रूरी होगी।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 30, 2021
कमलनाथ का छठा ट्वीट
जिस तरह से कोरोना के नए वेरिएंट के मामले विश्व भर में सामने आ रहे हैं , तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है , कोरना के नए केस वापस सामने आना शुरू हो गए हैं , सरकार को तत्काल सभी आवश्यक कड़े कदम उठाना चाहिए , स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की जाना चाहिये,
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 30, 2021
कमलनाथ का सातवां ट्वीट
सभी आवश्यक इंतजाम किये जाना चाहिए , कोरोना की गाइडलाइन के पालन को लेकर सभी कदम उठाये जाना चाहिये।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 30, 2021