शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजधानी भोपाल में मानस भवन में सर्व आदिवासी सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे हैं. कमलनाथ के साथ मंच पर आदिवासी नेता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया भी मौजूद हैं. इस दौरान कमलनाथ ने बीजेपी को घेरते हुए जमकर कर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कि ये आदिवासियों को वोट के लिए बरगलाते हैं.

कमलनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि इंदिरा गांधी ने आदिवासियों के लिए सबसे ज्यादा काम किया. ये आदिवासियों को वोट के लिए बरगलाते हैं. यही आदिवासी युवा आने वाले कल को सवांरेंगा. उन्होंने कहा कि अगर आदिवासी सुरक्षित नहीं रहेगा तो मध्य प्रदेश का विकास कैसे होगा. यहां सबसे ज्यादा आदिवासी समाज हैं. आदिवासी समाज हमेशा सच्चाई का साथ देता है.

इसे भी पढ़ें : मिर्ची बाबा ने कमलनाथ के लिए रखी विशेष पूजा, 51 विद्वान ब्राह्मणों ने किया 1 लाख पुष्पों से शिव पूजन

कमलनाथ ने आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ का साझ मत देना, कांग्रेस का साथ मत देना, लेकिन सच्चाई का साथ देना. किसी के बहकावे में मत आना, सिर्फ वोट काटने के लिए निर्दलीय चुनाव लड़वाया जाता है. वहीं कमलनाथ ने ये भी ऐलान किया कि आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचार को लेकर 6 सितंबर को आदिवासी अधिकार यात्रा निकाली जाएगी. उन्होंने बताया कि यह यात्रा बड़वानी जिले में निकाली जाएगी. जिसमें उन्होंने आदिवासी संगठनों से शामिल होने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें : कमलनाथ ने CM शिवराज को लिखा पत्र, कबड्डी खिलाड़ियों के लिए की एकेडमी बनाने की मांग

कमलनाथ ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि 75 साल पहले आजादी मिली थी. इतनी जाति, इतने धर्म हैं, ये हमारे देश की विभिन्नता है. कोई ऐसा देश नहीं ही दुनिया में है जहां इतनी विविधता है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये थी कि भारत को कैसे एक साथ रखा जाए.

इसे भी पढ़ें : अभिनेता मनोज बाजपेयी ने केआरके के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का दर्ज किया मुकदमा