शब्बीर अहमद, भोपाल।  मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार पर आज मंथन होने वाला है जिसे लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बैठक बुलाई है। सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कमलनाथ उम्मीदवारों की बैठक लेंगे। इस बैठक में हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी। जिसके बाद हार के कारणों की रिपोर्ट दिल्ली आलाकमान को सौंपी जाएगी। 

5 दिसंबर महाकाल आरती: भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन

दरअसल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उम्मीद से बेहद कम सीट मिली। जिसके बाद कांग्रेस ने आज अपने सभी उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है। बैठक में हार पर विधानसभा वार समीक्षा की जाएगी। हार की वजहों का पता लगाया जाएगा। और सभी रिपोर्ट को दिल्ली भेजा जाएगा। जहां कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत आला कमान इस पर मंथन करेंगे।   

MP में कांग्रेस की हार के बाद बदलते सियासी समीकरण: कांग्रेस MLA उमंग सिंघार ने दिग्विजय सिंह से मांगी माफी, इस बात की अटकलें हुईं तेज़

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 में जहां बीजेपी 163 सीटों पर विजयी हुई। वहीं कांग्रेस को इस चुनाव में मात्र 66 सीट मिली। जबकि 2018 में 114 विधायक चुनकर आए थे। गौरतलब है कि आगामी साल में लोकसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर भी पार्टी कोई नई रणनीति बना सकती है। 

KAMALNATH

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus