भोपाल। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि कमलनाथ थोड़ी देर में खुद इसका ऐलान करेंगे। दिल्ली में कमलनाथ के निवास पर समर्थकों की बैठक हुई। इस मीटिंग में सज्जन सिंह वर्मा, संजय शुक्ला समेत समर्थक नेता मौजूद रहे।
छिंदवाड़ा के कांग्रेस विधायक का बड़ा बयान: कहा- जनता और कार्यकर्ता आपके साथ, कमलनाथ से की ये अपील
विधायक आरिफ ने कहा- कमलनाथ इंदिरा गांधी के समय के नेता
इधर, राजधानी भोपाल में केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ प्रदर्शन करने के दौरान पूर्व मंत्री आरिफ मसूद ने बड़ा बयान दिया है। कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि वे इंदिरा गांधी के समय के नेता है, वह कहां जाएंगे। ईडी, सीबीआई से जो डरेगा, वो चला जाएगा और जो नहीं डरेगा वो कांग्रेस के झंडे के साथ खड़ा नजर आएगा।
कमलनाथ कांग्रेस के साथ थे और रहेंगे – पूर्व मंत्री PC शर्मा
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ कहीं जाने वाले नहीं है। वे इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे हैं। कमलनाथ कांग्रेस के साथ थे और कांग्रेस के साथ ही रहेंगे और हर कांग्रेसी उनके साथ है। कमलनाथ को भी ED, CBI का डर दिखाया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष बोले- विधायकों का एकजुट रहना मनोवैज्ञानिक जीत
कमलनाथ के सियासी घटनाक्रम पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि इस वक्त पार्टी के विधायकों का एकजुट रहना ये मनोवैज्ञानिक जीत है। उन्होंने विधायकों के धैर्य की तारीफ की है। उमंग सिंघार ने कहा कि आलाकमान ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के सभी विधायकों पर विश्वास जताया और पार्टी की एकजुटता पर खुशी जताई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक