शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने कल बैठक बुलाई है। इसके पहले कमलनाथ खेमे के विधायकों ने कमलनाथ से अपील की है। छिंदवाड़ा के परासिया विधायक ने अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी छोड़कर न जाए, कांग्रेस में ही रहते हुए लोकसभा की तैयारी करें। छिंदवाड़ा ने कांग्रेस नेता होने के नाते बहुत कुछ दिया है। यहां की जनता और लाखों कार्यकर्ता आपके साथ हैं।

दरअसल, एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने दावा किया है कि कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे हैं। इस बीच कमलनाथ खेमे के विधायक ने एक वीडियो जारी कर कमलनाथ से अपील की है।

कमलनाथ के सियासी घटनाक्रम के बीच कांग्रेस ने बुलाई बड़ी बैठक: कल प्रदेश प्रभारी आएंगे भोपाल, विधायकों से करेंगे वन टू वन चर्चा

कमलनाथ ने हमेशा मजबूती से काम किया

परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि ने कहा कि कुछ दिनों से कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें चल रही थी। मैं यही कहना चाहूंगा कि कमलनाथ ने हमेशा कांग्रेस की मजबूती के लिए काम किया है। पूरे देश के अंदर लाखों समर्थक और छिंदवाड़ा की जनता उनके साथ है।

कमलनाथ बीजेपी में शामिल होंगे या नहीं ? आज खत्म होगा सस्पेंस, पूर्व CM राम मंदिर के दर्शन करने जा सकते हैं अयोध्या

छिंदवाड़ा की जनता साथ

कांग्रेस MLA ने कमलनाथ और नकुलनाथ से आग्रह करते हुए कहा कि आपकी आस्था और भाव हमेशा कांग्रेस से जुड़ा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने छिंदवाड़ा में आपको तीसरे बेटे के रूप में प्रस्तुत किया था और वहीं आस्था आज भी आपके प्रति छिंदवाड़ा जिले की जनता के साथ में है।

MP की 73% आबादी केंद्र से मिलने वाले राशन पर निर्भर: खाद्य मंत्री ने दी जानकारी, सरकार ने माना इस योजना में अपात्र भी जुड़े है, इन्हें हटाने का काम जारी

विधायक ने कमलनाथ से की ये अपील

सोहन वाल्मीकि ने कमलनाथ से निवेदन करते हुए कहा कि जिस तरह से आप ने मजबूती से काम किया है, आगे भी आप कांग्रेस का नेतृत्व संभालें। हम लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए मजबूती से काम करेंगे। नकुलनाथ को जीताकर लाएंगे। कमलनाथ से यहीं कहूंगा कि आपके नेतृत्व में हमेशा रहे है और आगे भी आपके नेतृत्व में कांग्रेस के लिए काम करते रहेंगे यही मेरा आग्रह है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H