शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस में इन दिनों कमलनाथ को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। बीजेपी में जाने की अटकलों को लेकर सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष की ओर से लगातार बयानबाजी की जा रही है। इस बीच कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा बयान दिया है। तमाम अटकलो के बीच उन्होंने कमलनाथ से मुलाकात की और बताया कि कमलनाथ बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं। 

रेलवे स्टेशन में रील बनाना पड़ा महंगा: छात्र-छात्रा पर FIR, कॉलेज से मिली चेतावनी के बाद प्लेटफॉर्म को बनाया था डांस स्टेज

कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि उनका फिलहाल कांग्रेस छोड़ने का कोई प्लान नहीं है। पार्टी छोड़ने की बात पर पूर्व मंत्री ने कहा कि ऐसे फैसले सामूहिक रूप से होते हैं। उनकी राहुल गांधी से बात ज़रूर हुई है लेकिन आगामी न्याय यात्रा को लेकर चर्चा हुई है।

5 पटवारियों को नोटिस जारी: एक वेतन वृद्धि रोकने का आदेश, इस वजह से की गई कार्रवाई

उन्होंने आगे कहा कि जीतू पटवारी को लेकर कोई नाराज़गी नहीं है। कमलनाथ कल भी कांग्रेस में थे और आज भी कांग्रेस के साथ हैं। नेहरू-गाँधी परिवार से उनके पारिवारिक रिश्ते 40 साल से कांग्रेस से जुड़े हैं।

कमलनाथ के BJP में जाने की खबर को कांग्रेस ने नकारा: कहा- हमारी पार्टी मजबूत है, PM मोदी के कार्यकाल पर लिलोठिया बोले- काली स्याही से लिखे जाएंगे ये 10 साल

 बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ कल शनिवार को छिंदवाड़ा का पांच दिवसीय कार्यक्रम निरस्त कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। उनके साथ बेटे नकुलनाथ भी मौजूद रहे। उनके अचानक दिल्ली दिल्ली दौरे को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि वह कभी भी बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं।

वहीं उनके करीबी रहे पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल में बदलाव किया था। इन संकेतों से माना जा रहा था कि पूर्व मंत्री समेत कई समर्थक कमलनाथ के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि सज्जन वर्मा ने कमलनाथ से मुलाकात के बाद इन ख़बरों को निराधार बताया है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H