भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. कमलनाथ ने पत्र लिखा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तेज गति से राहत कार्य, पीड़ितों की दैनिक आधारभूत आवश्यकताओं को पूरा करते हुए जल्द राहत राशि वितरण करने की मांग की है.
कमलनाथ ने अपने पत्र में लिखा कि प्रदेश में बाढ़ से भारी तबाही हुई है. प्रदेश में भारी बारिश एवं बाढ़ के कारण कई जिलों में भारी तबाही हुई है. ग्वालियर चंबल संभाग के शिवपुरी, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर एवं प्रदेश के अन्य जिलों में काफी नुकसान हुआ है.
इसे भी पढे़ं : MP में मैग्नेटिक स्टार निगलने से मासूम की मौत, परिजनों ने लगाए अस्पताल पर लापरवाही के आरोप
कमलनाथ ने कहा कि वे 7 अगस्त को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में का दौरा किया तो नुकसान की वास्तविक स्थिति का आकलन किया. मैंने ऐसी तबाही और नुकसान कभी नहीं देखा. उन्होंने कहा कि 30- 40 हजार मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. जनता के घर की गृहस्थी का पूरा सामान नष्ट हो गया है. फसलें भी नष्ट हो गई है. हजारों पशुओं की मौत हो गई है. कमलनाथ ने कहा, जनता स्वच्छ पेयजल, भोजन व्यवस्था को लेकर प्रतिदिन परेशान हो रही है. आपदा की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी पीड़ितों के साथ हैं और उनकी हर संभव सहायता कर रही है.
इसे भी पढे़ं : श्रावण मास का तीसरा सोमवार आज, घर बैठे देखिये बाबा महाकाल का विशेष श्रंगार, भस्मारती और पूजा
कमलनाथ ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित पीड़ितों को आर्थिक सहायता की तत्काल आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि तेज गति से राहत कार्य प्रारंभ किया जाए. साथ ही पीड़ितों को दैनिक आज आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति तत्काल की जाए. सर्वे कार्य पूर्ण कर प्रभावितों को जल्द राहत राशि का वितरण कराया जाए.
इसे भी पढे़ं : MP के कुछ इलाकों में अगले 48 घंटे बारिश से मिल सकती है राहत, उत्तरी अंचल में बने रहेंगे बाढ़ जैसे हालात
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक