राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। बढ़ती महंगाई को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को एक बार फिर पत्र लिखा है. कमलनाथ ने शिवराज सिंह को पत्र लिखकर कोरोना महामारी के बाद जनता को राहत देने एवं गतिविधियों में बढ़ोत्तरी के लिए राहत पैकेज जारी करने की मांग की है.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने पत्र लिखते हुए कहा कि कोरोना की भीषण महामारी से जनता के आय में संसाधनों में हुई कमी से प्रदेश का सभी परिवारों आर्थिक रुप से पीड़ित है. जनता को राहत और आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोत्तरी के सरकार तुरंत राहत पैकेज जारी करे, लेकिन सरकार द्वारा संपत्ति बेचने औ खरीदने के लिए बाजार मूल्य निर्धारण, कलेक्टर गाइडलाइन को 10 से 20 प्रतिशत तक बढ़ाए जाने का प्रस्ताव है. उन्होंने कहा कि इस भीषणतम महंगाई के दौर में गाइडलाइन में बढ़ोत्तरी करने से संपत्ति का संव्यवहार करने पर जनता पर और अधिक वित्तीय भार बढ़ेगा.
इसे भी पढ़ें ः मंच से गिरे ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, ले जाया गया अस्पताल
कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह को याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा प्रचलित कलेक्टर गाइडलाइन की दरों में 20 प्रतिशत घटाकर पूरे प्रदेश में लागू किया गया था. जिससे जनता को कई सालों बाद राहत मिली थी, जबकि उस समय महंगाई का स्तर वर्तमान महंगाई के स्तर से कम था और कोरोना महामारी के कारण जनता की आय पर कुप्रभाव नहीं पड़ा था. उन्होंने कहा कि आज परिस्थितियों में जनता पर अतिरिक्त बोझ डालना उचित नहीं है, लेकिन सरकार ने गाइडलाइन बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव है.
इसे भी पढ़ें ः प्रभारी मंत्री की लिस्ट पर नाराजगी, बीजेपी विधायक ने कहा- वो घाव अभी भरे नहीं है जो मुख्यमंत्री ने महाकौशल और जबलपुर को दिए
कमलनाथ ने सीएम शिवराज से मांग की है कि कोरोना की इस महामारी में भीषण महंगाई से त्रस्त प्रदेश की जनता को आर्थिक राहत देने के लिए कलेक्टर गाइडलाइन की दरों में प्रस्तावित वृद्धि को नहीं करने एवं प्रचलित दरों में कमी करने संबंधी निर्णय लें.
इसे भी पढ़ें ः डॉक्टर्स पर कांग्रेस विधायक के बेतुके बयान पर भड़की BJP, कहा- उन्हें शर्म से डूब मरना चाहिए
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक