शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार का शोर थम गया है. 17 नवंबर यानी कल 230 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे. इधर चुनाव से एक दिन पहले पीपीसी चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर X पर पोस्ट करते हुए बड़ा हमला बोला है. साथ ही शिवराज सिंह द्वारा प्रियंका गांधी पर दिए गए बयान पर पलटवार भी किया है.
कमलनाथ ने X पर लिखा, ”शिवराज जी मैंने सोचा था कि चुनाव प्रचार अभियान समाप्त होने के बाद आप अपनी झूठ मशीन को थोड़ा विश्राम देंगे. लेकिन आपने आज कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के ऊपर जैसे कपोल कल्पित और मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं, उससे “खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे” की कहावत याद आती है.”
कमलनाथ ने आगे कहा, ”आप भूल गए कि आज आप जिन गद्दारों के सगे बन रहे हैं उनके लिए सबसे पहले विभीषण शब्द का प्रयोग आपने ही किया था. बल्कि आपको तो प्रियंका जी को धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने आपके अभिनय की तारीफ की और 3 दिसंबर के बाद आपके लिए नया काम भी खोज दिया. कोई भला सोचे तो उससे झगड़ते नहीं है उसे धन्यवाद देते हैं.”
गौरतलब है कि बीते दिन कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने एमपी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि विश्व प्रसिद्ध, महान अभिनेता श्री शिवराज सिंह चौहान. एक्टिंग में ‘अमिताभ बच्चन’ के भी कान काट लें और काम की बात करो तो ‘असरानी’ बन जाते हैं. प्रियंका गांधी के इस बयान पर सीएम ने पलटवार करते हुए कहा, ”प्रियंका गांधी जी, यह आपके अहंकार की पराकाष्ठा है. प्रियंका जी, मध्यप्रदेश और देश आपकी अभद्र व असहनीय टिप्पणी एवं अहंकार से भरे शब्दों के लिए कभी माफ नहीं करेगा.”
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक