भोपाल. मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है, वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के करोड़ों के कथित लेनदेन वाले वीडियो भी सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं. इस मामले में देवेंद्र प्रताप सिंह से बातचीत करने वाला दूसरा व्यक्ति का एक नया वीडियो सामने आया है. जिसको लेकर सियासत तेज हो गई है. मामले को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ का एक बार फिर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, “अगर वीडियो है तो है. ये कहना कि इसने किया या उसने किया इसमें क्या फायदा है.”

MP Assembly Election 2023: छिंदवाड़ा और अशोकनगर में गरजे ‘बाबा बुलडोजर’, कांग्रेस को बताया देश की समस्या का नाम

कमलनाथ ने कल विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान को लेकर कहा कि ”मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पूरा विश्वास है. वे प्रदेश की तस्वीर, जहां हर वर्ग परेशान है. देखकर सच्चाई का साथ देंगे.” उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कहा कि वे जब कांग्रेस में थे तो वे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बारे में जो कहते थे वह मिटा तो नहीं है न…अब जो उनके बारे में कहते थे, वो कांग्रेस के बारे में कहते हैं.

MP में अल्पसंख्यक वोट किसके साथ ? मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- BJP ने विकास कार्य में किसी वर्ग के साथ भेदभाव नहीं किया, इमरान प्रतापगढ़ी बोले- नफरत के बाजार में मोहब्बत का शोरूम खुलने वाला है

कमलनाथ ने बीजेपी के आरोपों पर कहा कि बीजेपी महंगाई के बात करे, बरोजगार की बात करें…ये सब बात करे. कल होने वाले विधानसभा मतदान पर कमलनाथ ने कहा, “मैंने मतदाताओं से अपील कर दी है कि सच्चाई का साथ देना.”

MP Assembly Election 2023: वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की पहल; 4 घंटे में बनाई गई 400 वर्ग फीट की रंगोली, दिया मतदान का संदेश

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. 15 नवंबर को शाम 5 बजे से प्रचार थम गया. 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. प्रदेश में एक फेज में वोटिंग होगी. 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 मतदाता अपना फैसला 17 नवंबर को ईवीएम में कैद करेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus