भोपाल. मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां विधानसभा चुनाव का पारा हाई है, वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के करोड़ों के कथित लेनदेन वाले वीडियो भी सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं. इस मामले में देवेंद्र प्रताप सिंह से बातचीत करने वाला दूसरा व्यक्ति का एक नया वीडियो सामने आया है. जिसको लेकर सियासत तेज हो गई है. मामले को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने X पर पोस्ट करते हुए बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है.

कमलनाथ ने X पर लिखा, ”मैं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से जानना चाहता हूं कि उनके लिए सबसे पहले पार्टी और परिवार का हित है या देशहित. केंद्रीय मंत्री और विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र के तीन वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं. कथित तौर पर 100 करोड रुपए के लेनदेन से शुरू हुआ मामला अब 10000 करोड रुपए तक के लेनदेन तक पहुंच चुका है. इसमें मादक पदार्थों के व्यापार और कनाडा से सीधा संबंध दिखाया जा रहा है.”

केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे का वायरल VIDEO मामला: कमलनाथ बोले- शीर्ष नेतृत्व की नहीं आई कोई प्रतिक्रिया, चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग

पीसीसी चीफ ने आगे कहा, ”यह मामला अब किसी व्यक्ति या पार्टी का नहीं है, बल्कि सीधे राष्ट्रीय सुरक्षा और नशे के कारोबार से जुड़ता हुआ दिख रहा है. इसकी तत्परता से जांच होनी चाहिए ताकि पता चल सके कि सच क्या है और झूठ क्या है? लेकिन दुख की बात यह है कि भाजपा का पूरा राष्ट्रीय नेतृत्व इस समय मध्य प्रदेश में है और मध्य प्रदेश में जारी हुए राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे पर कोई एक शब्द तक नहीं बोल रहा. मैं आगाह करता हूं कि जो लोग राष्ट्रहित के सामने निजी हित को आगे रख रहे हैं, उन्हें मध्य प्रदेश माफ नहीं करेगा.”

केंद्रीय मंत्री के बेटे का कथित वीडियो वायरल: करोड़ों रुपए के लेनदेन का कांग्रेस ने लगाया आरोप, BJP ने बताया षड्यंत्र

बता दें कि इस मामले में एक शख्स ने एक नया वीडियो जारी किया है. इसमें वह खुद को वीडियो में देवेंद्र प्रताप सिंह से बातचीत करने वाला दूसरा व्यक्ति बता रहा है. सामने आए इस वीडियो शख्स ने कथित दोनों वीडियो में करोड़ो रुपये के लेने की पुष्टि की है. इस वीडियो में बातचीत करने वाला शख्स अपना नाम जगमनदीप सिंह बता रहा है और खुद को कनाडा में रहना बताता है. वह कहता है कि चार पांच दिन से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वह वीडियो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र सिंह तोमर का है. शख्स आगे बता रहा है कि जो दो दो वीडियो वायरल हुए है, उसमे दूसरी आवाज मेरी है.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का एक और VIDEO वायरल: अब 500 करोड़ के लेनदेन की हुई बातचीत, कांग्रेस बोली- ED, IT और CBI ने मूंद ली हैं आंखें 

गौरतलब है कि इससे पहले नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के दो वीडियो वायरल हो चुके हैं. पहले वीडियो में त्यागी सरनेम वाली आरबीआई से रिटायर्ट कमिश्नर के माध्यम से किसी पार्टी को 100 करोड़ रुपए देने की तैयारी होने की बात की जा रही थी. इसके साथ ही राजस्थान, पंजाब की एक पार्टी से 39 करोड़ की डील फिक्स होने की भी बात इस वीडियो में हुई थी, जिसमें 18 करोड़ रुपए आ जाने और बाद में 21 करोड़ देने की बात हुई थी. वहीं दूसरे वीडियो में 500 करोड़ के लेनदेन की बात हो रही थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus