शुभम नांदेकर, पांढुर्णा. जिले की जनता के साथ नाथ परिवार के 44 वर्ष पुराने राजनीतिक नहीं बल्कि परिवारिक रिश्ते हैं। तीन पीढ़ियों के सम्बंधों का साक्षात प्रमाण आज पांढुर्णा के गुजरी चौक पर आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा एवं रोड शो में देखने को मिला। जैसे ही रोड शो प्रारंभ हुआ तो लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोग जुड़ते गये और कारवां बढ़ता चला गया।

कमलनाथ पांढुर्णा के गुजरी बाजार जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे आदिवासी विधायक के घर में 3 घंटे छापा डाला, ये बिचारा क्या लेके रखेगा। घर पर इस के पास कौन सी संपत्ति है और मैं तो यह कहता हूं कि संपत्ति की बात करी तो मेरे जिंदगी की सबसे बड़ी संपत्ति तो आप लोग हैं। दूसरे जिलों में जाओ तो भ्रष्टाचार इतना है पैसे दो काम लो ये आज हाल है। छिंदवाड़ा सुरक्षित क्यों की इन्हें कमलनाथ का डर है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा जब मैं मुख्यमंत्री था तब पहली किश्त में 80 हजार के कर्जा माफ किया दूसरी किश्त शुरू थी मैं चाहता था कि किसानों के साथ न्याय हो किसानों को सही मूल्य मिले। जब मै कपड़ा मंत्री था किसानों को सही मूल्य मिले जिस के लिए कपास का भाव मैने बड़ा दिया था सब कहते थे यह तो कमलनाथ ही कर सकते है मैन कहा हा मै करता हु ओर क्यू न करूंगा। किसानों को बीज और खाद के लिए भटकना न पड़े दूसरे जिलों में जाओ तो भ्रष्टाचार इतना है पैसे दो काम लो ये आज हाल है और यहां तो डर है कमलनाथ का डर है आप सच्चाई का साथ दीजिए सच्चाई आप पहचानिए तब ही जिले वासियो का भविष्य सुरक्षित रहेंगा।

मैं फर्जी घोषणा नहीं करता पक्का वचन देता हूं – कमलनाथ

मैं फर्जी घोषणायें, गारंटी, वारंटी और झूठ बोलने पर विश्वास नहीं करता मैं तो पक्का वचन देता हूं और उसे पूरा भी करता हूं। मैं चुनाव से पहले आकर वोट मांगने वाला नेता नहीं बल्कि आपके परिवार का सदस्य हूं। पिछले 44 वर्षों से मैंने जिले के विकास में अपनी जवानी समर्पित कर दी। मैंने अपना स्वास्थ्य नहीं देखा, परिवार नहीं देखा सिर्फ छिन्दवाड़ा देखा और यहां के विकास को प्राथमिकता दी। मेरा नाम शराब, रेत या ठेकेदार से नहीं जुड़ा, इसीलिये मैं प्रत्येक सभा में छाती ठोककर कहता हूं कि मैंने अपने जिले का नाम ऊंचा रखा है और आगे भी रहेगा। उक्त उदगार आज मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पांढुर्णा में आयोजित विशाल जनसभा में व्यक्त किये।

छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव में अश्लील वीडियो की एंट्रीः बीजेपी प्रत्याशी का कथित Video वायरल, BJP बोली- फर्जी- कूटरचित सीडी बनवाना कमलनाथ का मॉडल

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि ये कितना भी झूठ बोल लें लेकिन सच्चाई तो यही है कि इन्होंने अब तक जितनी घोषणायें की सभी झूठ साबित हुई है। किसानों से कहा था कि 27 रुपये प्रति क्विंटल के दाम से गेहूं की खरीदी करेंगे, 450 रुपयों में रसोई गैस सिलेण्डर देंगे जैसे अनेकों बातें इन्होंने कही थी, लेकिन एक भी पूरी नहीं हुई। मैं चाहता हूं कि किसानों के साथ न्याय हो इसीलिये मैंने तो पंद्रह माह की सरकार में सबसे पहले के 27 लाख और छिंदवाड़ा के 80 हजार किसानों का कर्जा माफ किया। बिजली बिल माफ हुआ, पेंशन डबल हुई 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली प्रदान की। मैं चाहता हूं कि नौजवान रोजगार से जुड़े, इसीलिये मैंने जिले में स्किल सेन्टरों की स्थापना।

जैन समाज को मिले नए आचार्य: CM मोहन ने पदारोहण की दी बधाई, बोले- समयसागर महाराज हम सबका करेंगे मार्गदर्शन

कमलनाथ ने कहा, देश में सर्वाधिक स्किल सेन्टर हमारे जिले में हैं। जहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा रोजगार से जुड़ रहे हैं। जिले की ग्रामीण क्षेत्रों तक साढ़े छह हजारों किमी सड़कों का निर्माण से लेकर नेशनल हाइवे का निर्माण कराना सब कुछ आसान नहीं था, लेकिन आप सभी के प्यार और विश्वास से जो बल व शक्ति मुझे मिली उसकी दम से हम आगे बढ़ें हैं। अभी भी बहुत कुछ करना शेष है जिसे हम मिलकर पूरा करेंगे, लेकिन कभी हमारे जिले की बागडोर ऐसे हाथों में नहीं जाने देंगे। जिससे की आने वाली पीढ़ी का भविष्य खतरे में पड़ जायें। विकास के कार्य तो आप सभी के सामने हुये हैं, किसी से छिपे नहीं है। यहां उपस्थित बुजुर्ग इस बात के गवाह है कि किस तरह हम आगे बढ़ें है। पूर्व सीएम नाथ ने अंत में उपस्थित अपार जनसूमह से अपील की कि 19 अप्रैल को पंजे की बटन दबाकर नकुलनाथ को पुन: सांसद चुनें, ताकि हम मिलकर जिले का विकास सतत जारी रख सकें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H