चंडीगढ़। पंजाब राज्य सहकारी कृषि विकास बैंक के चेयरमैन कमलदीप सैनी को मुंबई में एक समारोह में राष्ट्रीय सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक फेडरेशन का उपाध्यक्ष चुना गया. इस राष्ट्रीय स्तर के संगठन की वार्षिक आम बैठक मुंबई में हुई. इस दौरान सभी सदस्यों और पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से कमलदीप सैनी को संगठन का उपाध्यक्ष चुना. यह राष्ट्रीय सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक फेडरेशन राष्ट्रीय स्तर पर कृषि और ग्रामीण विकास बैंकों का एक उच्चस्तरीय निकाय है. फेडरेशन की स्थापना 1960 में हुई थी और यह बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम, 2002 के तहत संचालित होता है.
सौर पैनलों के साथ दिल्ली का नया माइक्रो-ग्रिड पावर स्टेशन शुरू
मुंबई में हुई संगठन की वार्षिक आम बैठक
राष्ट्रीय सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक फेडरेशन में वर्तमान में 16 बैंक सदस्य हैं. संगठन का उपाध्यक्ष बनने पर कमलदीप सिंह सैनी ने कहा कि वे उन्हें चुनने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करते हैं. इसके साथ ही कमलदीप सैनी ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि वे ज्यादा से ज्यादा जनहित के काम करें
President Biden Paid Tribute to Victims 9/11 Attacks
कमलदीप सैनी के अनुभवों का मिलेगा लाभ
ये फेडरेशन केंद्र सरकार और अन्य विदेशी सहकारी समितियों के साथ नियमित चर्चा करती है और पूरे भारत में सहकारी संस्थाओं से संबंधित मामले उठाती रहती है. कमलदीप सैनी के इस फेडरेशन का उपाध्यक्ष बनने से उनके व्यापक सहकारी क्षेत्र के तजुर्बे का फायदा फेडरेशन को सीधे रूप से मिलेगा. मौजूदा समय में ये नियुक्ति और भी अधिक महत्वपूर्ण इसलिए हो जाती है, क्योंकि भारत सरकार ने केंद्र सरकार में एक नया विभाग बनाया है, जिसके मंत्री केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जो सहकारिता मंत्री भी हैं, को बनाया गया है. इस नए विभाग की स्थापना के साथ विशेष रूप से पंजाब के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए यह फेडरेशन और भी नए मील के पत्थर तय करेगी.