राकेश चतुर्वेदी/शब्बीर अहमद, भोपाल: कमलेश प्रताप शाह ने बीजेपी में शामिल होने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा अध्यक्ष त्याग पत्र लिखते हुए कमलेश प्रताप शाह ने कहा कि स्वेच्छा से विधायक पद से त्यागपत्र दे रहा हूं। कमलेश प्रताप शाह ने विधानसभा की सदस्यता के साथ ही कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। अब अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे।

कमलेश प्रताप शाह कमलनाथ के बेहद करीबी माने जाते हैं। लेकिन उनके बीजेपी में शामिल होने से कई तरह कयास लगाए जा रहे हैं। कमलनाथ को लेकर कमलेश प्रताप शाह ने कहा कि ‘कमलनाथ जी कल भी सम्माननीय थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे। पीएम मोदी की योजनाओं से प्रभावित होकर बीजेपी में आया हूं। जमीनी स्तर पर लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कमलनाथ जी से कोई नाराजगी नहीं है। मेरे लिए कमलनाथ जी कल भी सम्माननीय थे, आज भी हैं, कल भी सम्माननीय रहेंगे।’

छिंदवाड़ा के विधायकों को लेकर CM मोहन का बड़ा बयान: कहा- कल किसने देखा है! कांग्रेस बोली- BJP ज्वाइन करने वाले नेता निर्लज्जता पर उतारू

सीएम मोहन ने कमलनाथ के घर में लगाई सेंध

बता दें कि सीएम डॉ मोहन यादव ने कमलनाथ के घर में सेंध लगा दी है। बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा दौरे पर गए मुख्यमंत्री ने ही रणनीति तय की थी। बंटी साहू का नामांकन दाखिल कराने सीएम डॉ मोहन यादव छिंदवाड़ा गए थे, इसके बाद आज कमलेश प्रताप शाह को मुख्यमंत्री निवास बुलाया गया था। मुख्यमंत्री ने कमलेश शाह से बातचीत की थी। मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद कमलेश शाह बीजेपी में शामिल हो गए।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा: जीतू पटवारी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- पार्टी को कांग्रेसी DNA के कार्यकर्ताओं की अब जरूरत नहीं

सियासत की गलियों में चर्चा जोरों पर…

कमलनाथ के करीबी नेताओंं के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले खुद कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकले तेज थी। बेटे नकुलनाथ के साथ कमलनाथ भी दिल्ली गए थे। कमलनाथ के साथ उनके करीबी माने जाने वाले करीब 10 विधायक भी दिल्ली गए थे। हालांकि, बाद में कमलनाथ ने इस सभी अटकलों को नकार दिया था। लेकिन धीरे-धीरे उनके करीबी बीजेपी में शामिल होते जा रहे हैं। वहीं उन नेताओं ने कमलनाथ के प्रति कोई नाराजगी नहीं जाहिर की है। किसी ने पीसीसी चीफ जीतू पटवानी को इसका जिम्मेदार बताया तो किसी ने पीएम मोदी के काम से प्रभावित होना बताया। इन सभी घटनाक्रम की सियासत की गलियों में चर्चा जोरों पर है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H