स्पोर्ट्स डेस्क. भारत में हाल ही में संपन्न हुए हुए क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में पाकिस्तानी टीम (Pakistan cricket team) के खराब प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने न सिर्फ कप्तान बदलें बल्कि चयनकर्ता से लेकर क्रिकेट डायरेक्टर तक चेंज कर दिया. इसी क्रम में पीसीबी ने शुक्रवार को पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कामरान अकमल (Kamran Akmal), सलमान बट्ट (Salman Butt) और इफ्तिखार अंजूम (Iftikhar Anjum) को मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज (Wahab Riaz) का सलाहकार सदस्य नियुक्त किया है. ये तीनों तत्काल प्रभाव से चयन समिति में अपनी भूमिका निभाएंगे. पीसीबी ने अकमल को इस वर्ष जूनियर चयन समिति का अध्यक्ष नामित किया था.

बता दें कि, पाकिस्तान की टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे (Pakistan tour of Australia) पर है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज (PAK vs AUS test series) की शुरुआत 14 दिसंबर से होगी. पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया दौरा अगले वर्ष सात जनवरी को समाप्त होगा, जिसके बाद टीम को पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा (Pak tour of New Zealand) करना है. इस दौरे के लिए टीम चुनने के साथ ही अकमल, बट्ट और अंजूम के कार्यकाल की शुरुआत हो जाएगी. बोर्ड ने पहले ही साफ कर दिया है कि नवनियुक्त सदस्य की टीम चयन सहित युवा खिलाड़ियों को चुनने के लिए आयोजित ट्रेनिंग कैंप में भी अपनी हिस्सेदारी होगी.

गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बट्ट इंग्लैंड में 2010 में स्पॉट फिक्सिंग (Spot fixing) मामले में मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर के साथ दोषी पाए गए थे. उन्हें पांच वर्षों तक प्रतिबंधित किया था, जिसके बाद फिर कभी वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाए. ज्ञात हो कि, वनडे विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पीसीबी ने बड़े बदलाव करते हुए पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को टीम का निदेशक चुना, जबकि पूर्व तेज गेंदबाज वहाब को मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारी सौंपी. सईद अजमल स्पिन गेंदबाजी कोच और उमर गुल तेज गेंदबाजी कोच चुने गए.