India all time best ODI XI: भारत के पास इस वक्त क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कमाल की टीम है. उसके पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं. इतिहास उठाकर देखें तो भारतीय क्रिकेट में कई दिग्गज हुए, जिन्होंने अपने-अपने इरा में रनों की बारिश की और कई रिकॉर्ड भी कायम किया. यही वजह है कि टीम इंडिया दुनिया की सबसे बेहतरीन वनडे टीमों में से एक मानी जाती है. सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली ने वनडे में रनों की बारिश कर फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है. टीम इंडिया की चर्चा इसलिए क्योंकि न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर केन विलियमसन ने भारत की ऑल टाइम वनडे इलेवन चुनी है, जिसमें उन्होंने सूर्यकुमार यादव को जगह देकर सभी को हैरान कर दिया है, क्योंकि इस खिलाड़ी का वनडे में प्रदर्शन उतना खास नहीं है.
टीम इंडिया ने दो बार वर्ल्ड कप जीता है. 1983 में कपिल देव की कप्तानी में और 2011 में धोनी की अगुवाई में. यही वजह है कि अगर किसी को भारत की ऑलटाइम बेस्ट वनडे इलेवन चुननी हो, तो यह किसी चुनौती से कम नहीं, क्योंकि मैच विनर्स प्लेयर की भरमार रही है. हालांकि मौजूदा फैब-4 में शामिल स्टार बैटर केन विलियमसन ने उन 11 खिलाड़ियों को चुन लिया है, जिसे वो हमेशा ही भारत की वनडे प्लेइंग 11 में रखना चाहेंगे.
विलियमसन ने किस आधार पर चुनी बेस्ट वनडे प्लेइंग 11?
विलियमसन ने इस टीम में हर युग के टॉप खिलाड़ियों को जगह दी है. पुराने जमाने के मैच-विनर्स से लेकर मौजूदा पीढ़ी के सुपरस्टार्स तक. उन्होंने ये बताया कि भारत के पास हमेशा से वनडे क्रिकेट में बैलेंस्ड टीम रही है और यही कारण है कि वे दो बार विश्व चैंपियन बने. विलियमसन ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम का चयन खिलाड़ियों की मैच-विनिंग क्षमता, निरंतरता और प्रभाव को ध्यान में रखकर किया है.
ओपनर किसे बनाया?
केन विलियमसन ने तूफानी खिलाड़ी रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग को ओपनर के तौर पर जगह दी है. यह दोनों दिग्गज अपने-अपने दौरे के स्टार बैटर रहे हैं, जो किसी भी टीम की धज्जियां उड़ाने के लिए मश्हूर रहे. रोहित के नाम वनडे में तीन दोहरे शतक हैं, जबकि सहवाग ने भी कई यादगार पारियां खेली हैं. वो पहली गेंद से चौका लगाने के लिए जाने जाते रहे हैं.
मिडिल ऑर्डर में इन दिग्गजों को जगह
केन विलियमसन ने मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार खिलाड़ियों को रखा है. कोहली और सचिन तो इस फॉर्मेट के लीजेंड हैं, उनके नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. किसी भी टीम में इन दोनों दिग्गजों का होना मतलब बैटिंग लाइनअप बहुत मजबूत हो जाना है. युवराज सिंह मैच विनर प्लेयर हैं, जिन्होंने केन ने नंबर 5 पर रखा है. फिनिशिंग की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव और एमएस धोनी को दी है.
गेंदबाजी में कौन-कौन शामिल?
केन विलियमनस ने गेंदबाजी डिपार्टमेंट में सप्रीत बुमराह, जहीर खान और मोहम्मद शमी की तिकड़ी चुनी है. यह तीनों ही अपनी तेज गेंदबाजी के लिए पूरी दुनिया में फेमस रहे हैं. स्पिनर के तौर पर अनिल कुंबले को जगह दी है.
विलियमसन द्वारा चुनी गई भारत की ऑलटाइम वनडे प्लेइंग इलेवन
वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सूर्यकुमार यादव, एमएस धोनी, जसप्रीत बुमराह, जहीर खान, अनिल कुंबले और मोहम्मद शमी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H