चंडीगढ़। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कंगना को 19 अप्रैल को बठिंडा कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है. दरअसल अपने पंजाब दौरे के दौरान कंगना ने एक बुजुर्ग महिला को 100 रुपए लेकर धरने में बैठने वाली औरत कह दिया था. इसके खिलाफ महिला ने कोर्ट में केस दायर कर दिया था. बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली 87 वर्षीय महिला किसान मोहिंदर कौर को लेकर कंगना ने ट्वीट किया था, जिसके बाद महिंदर कौर ने बठिंडा कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया था.

 

पंजाब दौरे के दौरान कंगना की कार को लोगों ने घेर लिया था

बता दें कि कंगना रनौत को कुछ किसानों ने कीरतपुर साहिब में घेर लिया था. यहां उनकी इसी टिप्पणी का विरोध किया गया था. किसानों ने उनकी कार को घेरकर रखा और माफी मांगने के लिए कहा, हालांकि कंगना ने वहां कहा कि उन्होंने शाहीन बाग प्रोटेस्ट के लिए यह बात कही थी. कंगना उस वक्त हिमाचल प्रदेश से पंजाब के रास्ते चंडीगढ़ आ रही थीं.

जब आमने-सामने आ गए प्रतिद्वंद्वी बिक्रम मजीठिया और सिद्धू, जानिए फिर क्या हुआ, अमृतसर ईस्ट सीट से प्रत्याशी हैं दोनों

 

कंगना की टिप्पणी से हुआ मेरी छवि को नुकसान- बुजुर्ग महिला मोहिंदर कौर

इधर बुजुर्ग किसान महिला महिंदर कौर के वकील रघबीर सिंह बहनीवाल ने बताया कि कंगना की टिप्पणी के विरोध में 4 जनवरी 2021 को कोर्ट में केस दायर किया गया था. करीब 13 महीने की सुनवाई के बाद कोर्ट ने कंगना को समन जारी कर दिया है. उन्हें कोर्ट में पेश होने को कहा गया है. कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में शामिल बुजुर्ग महिला किसान मोहिंदर कौर को बिलकिस बानो समझ लिया था, जो शाहीन बाग में एंटी CAA प्रोटेस्ट का चेहरा रहीं. मोहिंदर कौर ने कहा कि कंगना ने उनकी तुलना किसी दूसरी महिला से की. उन्होंने कहा कि कंगना के ट्वीट से उन्हें मानसिक परेशानी हुई. परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों, पड़ोसियों, ग्रामीणों और आम लोगों के बीच उनकी छवि को ठेस पहुंची है.